बड़गड़ (गढ़वा): बड़गड़ प्रखण्ड कार्यालय के नव निर्मित भवन के उद्घाटन की तिथि आगामी 30 सितम्बर तक तय कर ली जायेगी। इसका उद्घाटन पेयजल व स्वच्छता मंत्री मिथलेश ठाकुर द्वारा कि जायेगी।
उक्त बातें बड़गड़ प्रखण्ड के जेएमएम नेता जय प्रकाश मिंज ने कही। वे शुक्रवार को गोठानी गांव स्थित अपने आवास पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बीते दिन रांची में वे मंत्री मिथलेश ठाकुर से भेट कर बड़गड़ के विभिन्न जन समस्या से उन्हें अवगत कराया था। उन्होंने कहा की क्षेत्र में बालु की समस्या को जल्द ही दुर कराया जायेगा। साथ ही स्वच्छ भारत मिशन के तहत बिचौलियों द्वारा निर्माण कराये गये शौचालय का भुगतान तुरंत कर दिया गया, वहीं जो लाभुक शौचालय निर्माण स्वयं से कराने वाले लाभुकों को अभी तक पैसे का भुगतान नहीं किया गया है।
वैसे लाभुकों को जल्द ही राशि का भुगतान कराया जायेगा। उन्होंने कहा की बड़गड़ प्रखण्ड में जेएमएम का गठन कर पांच सौ सक्रिय सदस्य बनाये जाने का लक्ष्य रखा गया है। उपरोक्त बातों पर मंत्री ने सहमति दी है।
इस मौके पर अर्जुन मिंज, मिलियानुस केरकेट्टा , संदीप कुमार, नुरुल हक, अनील गुप्ता आदि उपस्थित थे।