गढ़वा : गढ़वा जिले के चिनियां रोड स्थित नहर चौक पर परमेश्वरी मेडिकल सेंटर की फाउंडर स्वर्गीय श्रीमती किरण सिंह जी की द्वितीय पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्रीमती किरण सिंह के पति डॉक्टर ज्वाला प्रसाद सिंह, पुत्र डॉ. कुमार निशांत सिंह, पुत्रवधू डॉ. नीतू सिंह, पौत्री शानवी सहित अस्पताल के कर्मचारी और स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान डॉ. निशांत सिंह ने बताया कि उनकी स्वर्गीय मां के नाम पर "किरण सिंह मेमोरियल कैंसर फाउंडेशन" का गठन किया गया है। फाउंडेशन का उद्देश्य गरीब और असहाय लोगों की सहायता करना और कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाना है।
पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में फाउंडेशन की ओर से गढ़वा जिले के तुलबुला गांव में जरूरतमंदों के बीच वस्त्र, कम्बल, और महिलाओं के लिए साड़ियां वितरित की गईं।
बच्चों के लिए ठंड के कपड़े और गर्भवती महिलाओं के लिए नि:शुल्क जांच और दवाओं का भी वितरण किया गया।
डॉ. नीतू सिंह ने इस अवसर पर महिलाओं में बढ़ते स्तन कैंसर और अन्य गंभीर बीमारियों से बचाव के उपायों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि फाउंडेशन द्वारा नियमित रूप से निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित कर लोगों को कैंसर के बचाव के प्रति जागरूक किया जा रहा है।
पिछले दो वर्षों से, स्वर्गीय श्रीमती किरण सिंह की पुण्यतिथि पर फाउंडेशन द्वारा गरीब और असहाय लोगों की सेवा और कैंसर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस पुण्यतिथि कार्यक्रम को क्षेत्र में मानवता और सेवा का प्रतीक माना गया।