मझिआंव : थाना क्षेत्र के मोरबे पंचायत अंतर्गत करीवाडीह गांव में बुधवार की रात्रि में घर में अकेली रह रही 24 वर्षीया महिला सुनीता देवी को चारपाई से बांधकर जान से मारने का प्रयास करने एवं घर में लूटपाट करने का मामला प्रकाश में आया है। गुरुवार को तड़के जब ग्रामीणों ने सुनीता देवी को चारपाई पर बंधे हुए देखा तो मझिआंव थाना प्रभारी को दूरभाष पर इसकी सूचना दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उक्त महिला को रेफरल अस्पताल में लाकर भरती कराया। जहां से चिकित्सक द्वारा उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गढ़वा रेफर कर दिया गया।
इस संबंध में घायल महिला ने बताया कि रात्रि में वह सोई हुई थी इसी बीच देखी की तीन लोग और एक लड़की चेहरा गमछा से बांधे हुए आये और मुझे चारपाई से बांधकर मेरे पेट पर चढ़ कर मारने लगे।
इसके बाद मैं चिल्लाने लगी तो वे मेरे मुंह में कपड़ा ठूस दिये फिर मारने लगे। इसी बीच मेरे बक्से का ताला तोड़कर दो हजार रुपया और फाइल सहित कागज लूट लिये। इसी दौरान उनके साथ आयी लड़की ने कहा कि इसे जान से मार दो, इसके बाद मैं बेहोश हो गई। लेकिन मैं बेहोश होने के पहले पहचान गई, वह लड़की मेरी ननद फूलवंती कुमारी थी। महिला ने कहा कि आठ दिन पहले उसकी सास कलावती देवी, देवर ललित चौधरी, ससुर महेंद्र चौधरी एवं ननद ने उसके घर में आकर मारपीट किया और मेरे पति मोतीलाल चौधरी का बक्से में रखा हुआ 55 हजार रुपये ताला तोड़कर जबरन ले लिये। उसने कहा कि इसके बाद मैं मझिआंव थाना में आकर इसके लिए आवेदन भी दी हूं।
इस बारे में महिला के पति ने दूरभाष पर बताया कि मेरे पिताजी एवं भाई, बहन व मां मेरी पत्नी के साथ बराबर मारपीट करते रहते हैं इसलिये मैं कर्ज लेकर उनसे अलग घर बनाकर रहता हूँ, और कर्ज भरने के लिए गोवा में आकर काम कर रहा हूं।
इधर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और भुक्तभोगी महिला की सास को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। खबर लिखे जाने तक महिला के इलाज के लिए गढ़वा जाने के कारण प्राथमिकी दर्ज नही हो पाई थी।