पोस्टल बैलट से मतदान की तैयारियां पूरी : रिटर्निंग ऑफिसर
गढ़वा : गढ़वा विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर संजय कुमार ने शनिवार शाम को पोस्टल बैलट के माध्यम से मतदान की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि निर्वाचन कार्य से जुड़े पदाधिकारियों- कर्मियों तथा अनिवार्य सेवाओं में जुड़े कर्मी पोस्टल बैलट के माध्यम से मतदान करेंगे। वहीं 85 वर्ष की आयु से अधिक के जिन वरिष्ठ नागरिकों तथा 40% बेंचमार्क की दिव्यांगता वाले जिन दिव्यांगजनों ने इच्छानुरूप अपने घर से ही मतदान करने का विकल्प चुना है उनके लिए कल तीन नवंबर से होम वोटिंग की प्रक्रिया प्रारंभ हो रही है। उन्होंने बताया कि गढ़वा विधानसभा क्षेत्र में होम वोटिंग का विकल्प चुनने वाले 72 मतदाता ऐसे हैं जो 85 वर्ष से अधिक आयु के हैं, वहीं इस कोटि में 26 मतदाता बेंचमार्क दिव्यांगता वाले हैं।
इन सभी 98 मतदाताओं के घर जाने के लिए 6 पोलिंग पार्टियां तैयार की गई हैं जो आयोग द्वारा निर्धारित प्रक्रिया अपनाते हुये इन सभी से घर में ही मतदान करायेंगी।
उन्होंने बताया कि पोस्टल बैलट से मतदान हेतु भी पांच केंद्र बनाए गए हैं। इसमें से गोविंद प्लस टू उच्च विद्यालय में दो केंद्र, पुराने समाहरणालय प्रथम तल पर एक केंद्र, नए समाहरणालय में एक केंद्र तथा नामधारी कॉलेज में एक केंद्र स्थापित किया गया है।
इनमें से प्रथम चार केंद्रों में वोटिंग कल से आरंभ हो रही है, जबकि नामधारी कॉलेज में पोस्टल बैलट से वोटिंग डिस्पैच के प्रशिक्षण के समय करवायी जाएगी।