whatshotDeveloped by : O2OSELL.COM
💗 21029634
Loading...


ससमय जमीन मापी और सर्टिफिकेट के लंबित आवेदनों का निष्पादन शीघ्र करें: डीसी

location_on गढ़वा access_time 09-Sep-24, 10:40 AM visibility 240
Share



ससमय जमीन मापी और सर्टिफिकेट के लंबित आवेदनों का निष्पादन शीघ्र करें: डीसी
बैठक करते उपायुक्त


संजय कुमार यादव check_circle
संवाददाता



गढ़वा : समाहरणालय गढ़वा के सभागार में उपायुक्त, शेखर जमुआर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक की गई। बैठक में गढ़वा जिला में संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं, विकास योजनाओं एवं विभिन्न विषयों की उपायुक्त ने गहन समीक्षा किया। बैठक में मुख्य रूप से निर्वाचन, मनरेगा, राजस्व, कृषि, आपूर्ति, अबुआ आवास योजना, आंगनबाड़ी केंद्र भवन निर्माण, राजस्व, भू-अर्जन, सड़क निर्माण समेत अन्य विषयों एवं विभागों पर एक-एक कर प्राप्त प्रतिवेदन एवं संबंधित विभाग के पदाधिकारियों से जानकारी लेते हुए कार्यों की वर्तमान स्थिति एवं आगे के कार्यप्रणाली को लेकर योजनाबद्ध तरीके से बेहतर कार्य करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
बैठक में उपायुक्त ने आपूर्ति विभाग की समीक्षा करते हुए राशन कार्ड निर्माण एवं राशन वितरण की जानकारी लिया। उपायुक्त ने कहा कि जिन राशन डीलर द्वारा खाद्यान का वितरण ससमय नही किया जा रहा है, वैसे राशन डीलर के विरुद्ध उचित कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सभी वरीय पदाधिकारी विभिन्न प्रखंड अंतर्गत पंचायतों में स्थित जन वितरण प्रणाली दुकान का ससमय औचक निरीक्षण करने एवं किसी भी डीलर के द्वारा राशन एवं धोती साड़ी लुंगी वितरण में अनियमितता बरते जाने, तय मात्रा में अनाज न देने एवं अनाज आवंटित होने के बावजूद राशन लाभुकों को वितरण न करने पर संबंधित डीलर के विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
कृषि विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ एवं बीज वितरण अधिक से अधिक लाभुकों को दिलाने हेतु कार्रवाई का निर्देश दिया। पीएम कुसुम योजना को लेकर भी उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को एवं जिला कृषि पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए, जिससे जिले के किसानों को सरकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ मिल पाए। बैठक में मनरेगा, आधार सीडिंग, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, अबुआ आवास योजना, आंगनबाड़ी केंद्र, भवन निर्माण समेत अन्य योजनाओं की एक-एक कर समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान उपायुक्त ने विभिन्न योजनाओं की वर्तमान स्थिति एवं आगे के कार्यप्रणाली को लेकर योजनाबद्ध तरीके से बेहतर कार्य करने हेतु निर्देश दिया।
अबुआ आवास योजना को लेकर उपायुक्त ने ग्रामीण विकास विभाग द्वारा निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप जियो टैग करते हुए शत प्रतिशत सैंक्शन करने का निर्देश दिया। इसके कुल पंजीयन, प्रथम किस्त का भुगतान, द्वितीय किस्त का भुगतान, सरकार आपके द्वार में कुल प्राप्त आवेदन की संख्या एवं सत्यान संबंधी जानकारी से अवगत होकर मामलों के निष्पादन हेतु आवश्यक निदेश दिए गयें। उपायुक्त ने कहा कि राज्य सरकार की यह एक महत्वाकांक्षी योजना है, इसलिए सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी प्राथमिकता के आधार पर उक्त योजना का लाभ अधिक से अधिक योग्य लाभुकों को पहुंचाने हेतु कार्य करें। साथ ही योजना को लेकर किसी भी प्रकार की प्राप्त शिकायतों पर अविलंब कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए गए।
मनरेगा कार्यों की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने बिरसा हरित ग्राम के तहत बागवानी में पौधारोपण की स्थिति, प्रखण्डवार बिरसा सिंचाई कुप की पूर्णता, प्रखण्डवार एंप्लॉयमेंट जेनरेशन, 100 डेज एंप्लॉयमेंट, लंबित योजनाएं को पूर्ण करने, एरिया मॉनिटरिंग, आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण कार्य समय पर पूर्ण कराने, आधार एंट्री, रिजेक्टेड ट्रांजैक्शन, स्कीम कंप्लीशन समेत अन्य की बारी बारी से समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए। जिला कल्याण कार्यालय से वितरित किये जाने वाले साईकिल वितरण एवं वन पट्टा के अद्यतन स्थिति से अवगत होकर आवश्यक कार्रवाई हेतु निदेशित किया गया। राजस्व विभाग की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने दाखिल खारिज, आवासीय एवं जाति प्रमाण पत्र समेत अन्य की समीक्षा किया।
समीक्षा के क्रम में दाखिल खारिज के मामलों को लेकर उपायुक्त ने 30 दिनों के अंदर मामलों का निष्पादन करने का निर्देश दिया। जमीन मापी के लिए आने वाले आवेदन का ससमय निष्पादन करने का निर्देश दिया गया। वही रेसिडेंशियल एवं कास्ट सर्टिफिकेट के लंबित आवेदन का ससमय निष्पादन का निर्देश दिया गया। गढ़वा रेहला समेत जिले के अन्य मुख्य क्षतिग्रस्त पथों की मरम्मती करने हेतु संबंधित पदाधिकारी को निदेशित किया गया। जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग की तरफ से चलाए जा रहे सर्वजन पेंशन योजना एवं मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना के कार्य पप्रगति एवं अब तक किए गए कुल वितरित राशि की जानकारी प्राप्त की गई एवं इन योजनाओं में आ रही तकनीकी त्रुटियों का निदान करते हुए शीघ्र ही लाभुकों को राशि उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।
बैठक में उपायुक्त ने कहा कि हमें आपस में समन्वय बनाकर सक्रिय होकर कार्य करने की आवश्यकता है। इसलिए दिए गए निर्देश का सभी पदाधिकारी पूर्ण रूप से अनुपालन करना सुनिश्चित करें। बैठक में निर्वाचन कार्य की समीक्षा करते हुए उपायुक्त-सह-जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने 18 वर्ष के नए मतदातओं को जोड़ने एवं का निर्देश दिया गया। पोलिंग स्टेशन पर ए०एम०एफ० फैसिलिटी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। रूट चार्ट, क्रिटिकल पोलिंग स्टेशन एवं विधि व्यवस्था संधारण को लेकर भी जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने आवश्यक निर्देश दिए। उपायुक्त ने कहा कि निर्वाचन कार्य में लगे सभी पदाधिकारी एवं कर्मी प्राथमिकता ले आधार पर निर्वाचन आयोग द्वारा जारी सभी एसओपी का अध्ययन करते हुए पूर्ण रूप से निर्वाचन कार्यो में इसका अनुपालन करना सुनिश्चित करें।
जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक में मुख्य रूप से उप विकास आयुक्त पशुपतिनाथ मिश्रा, अनुमंडल पदाधिकारी गढ़वा/रंका/श्री बंशीधर नगर, उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी समेत जिला स्तरीय अन्य वरीय पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी/कर्मी उपस्थित थें।




Trending News

#1
जिले का गौरव: बॉक्सिंग प्रशिक्षक रामप्रवेश तिवारी को मिला महागुरु अवार्ड

location_on गढ़वा
access_time 21-Sep-24, 02:39 PM

#2
15 करोड़ की लागत से करीब साढ़े 14 किमी सड़क का होगा निर्माण

location_on गढ़वा
access_time 21-Sep-24, 10:41 AM

#3
इनकम टैक्स ऑफिसर की आने की सूचना पर व्यवसाईयों में मचा हड़कंप

location_on मझिआंव
access_time 21-Sep-24, 10:18 AM

#4
मोटर पंप चालू करने के दौरान करंट लगने से महिला की मौत

location_on मझिआंव
access_time 21-Sep-24, 10:21 AM

#5
आईटी रेड के डर से बंद हुए प्रतिष्ठान

location_on रमना
access_time 21-Sep-24, 10:48 AM


Latest News

जिले का गौरव: बॉक्सिंग प्रशिक्षक रामप्रवेश तिवारी को मिला महागुरु अवार्ड

location_on गढ़वा
access_time 21-Sep-24, 02:39 PM

लाभुक ने डीलर पर लगाया 2 महीना का राशन गबन करने का आरोप

location_on केतार
access_time 21-Sep-24, 10:57 AM

आम आदमी पार्टी के शीर्ष नेताओं को जेल में झूठे केस में डाला गया : मंटू

location_on मझिआंव
access_time 21-Sep-24, 10:54 AM

शॉर्ट सर्किट की समस्या से बिजली बाधित

location_on भवनाथपुर
access_time 21-Sep-24, 10:51 AM

आईटी रेड के डर से बंद हुए प्रतिष्ठान

location_on रमना
access_time 21-Sep-24, 10:48 AM

ओबीसी एकता अधिकार मंच के केंद्रीय अध्यक्ष ने लगवाया ट्रांसफार्मर

location_on कांडी
access_time 21-Sep-24, 10:43 AM

15 करोड़ की लागत से करीब साढ़े 14 किमी सड़क का होगा निर्माण

location_on गढ़वा
access_time 21-Sep-24, 10:41 AM

ओपन राज्य स्तरीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में गढ़वा के 13 किक बॉक्सर होंगे शामिल, मंत्री ने दी शुभकामना

location_on गढ़वा
access_time 21-Sep-24, 10:36 AM

कांडी में सरकारी डिग्री कॉलेज खोलने की मांग

location_on कांडी
access_time 21-Sep-24, 10:31 AM

कस्तूरबा की दो छात्राओं की स्वास्थ्य खराब

location_on कांडी
access_time 21-Sep-24, 10:27 AM

o2osell.com का एप गूगल प्लेस्टोर से डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें।
Get it on Google Play