गढ़वा : जिले के गढ़वा प्रखंड के बेलचम्पा पंचायत में आयोजित “आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार” में उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी श्री शेखर जमुआर शामिल हुए।उपायुक्त,प्रखंड विकास पदाधिकारी व स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इसमें प्रखंड स्तर के सभी विभागों के पदाधिकारियों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए उपायुक्त श्री जमुआर ने कहा कि इस विशेष अभियान का एक मात्र उद्देश्य सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को सरल तरीके से अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचाने का है। कोई भी व्यक्ति इससे वंचित न होने पाये।
उन्होंने कहा इस अभियान के माध्यम से आपके अधिकारों को आपके घर तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। गांव में रह रहें लोगों को कई बार सरकार द्वारा संचालित कई योजनाओं की जानकारी नहीं होती है इसलिए सरकार आपके द्वार तक पहुंच रही है और आपको अपने अधिकारों से लाभान्वित करने का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि सामान्यतःलोग अपने कार्य को लेकर प्रखंड कार्यालय या जिला पहुंचते है जिससे उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है तथा उनके समय की भी बर्बादी होती है। लेकिन आप लोगों को कहीं जाने की ज़रूरत नहीं,सभी पदाधिकारी पूरे कार्यालय के सेटअप के साथ आपके द्वार तक पहुंच रहें है जहां आप सभी सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ ले सकते हैं।
इसके उपरांत उपायुक्त ने शिविर में लगें सभी स्टॉलों का निरीक्षण तथा वहा मौजूद लोगों की समस्याओं से अवगत हुए।
कार्यक्रम में परिसंपत्तियों का हुआ वितरण :
“आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार” कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया गया। इस दौरान सोना-सोबरन योजना के तहत लाभुकों के बीच धोती-साड़ी व लुंगी, लाभुकों को केसीसी का लाभ, सम्मान पत्र, सॉइल हेल्थ कार्ड,जेएसएलपीएस के तहत दीदीयों को चेक,जल सहियाओं बीच पोशाक का वितरण किया गया।इसके अलावे गोद भराई व अन्नप्राशन का कार्यक्रम भी किया गया।
कार्यक्रम में इन विभागों के लगे थे स्टॉल,प्राप्त किये जा रहे थे आवेदन :
आपकी योजना,आपकी सरकार,आपके द्वार कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग,श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग,शिक्षा विभाग,स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण,पंचायती राज, बाल विकास परियोजना,आपूर्ति विभाग,प्रज्ञा केंद्र,आधार केंद्र, कृषि विभाग, मनरेगा, जेएसएलपीएस,अबुआ आवास योजना,राजस्व विभाग,कल्याण विभाग सामाजिक सुरक्षा (पेंशन) सहित अन्य विभागों के स्टाल लगाए गये थे.सभी स्टॉल पर संबंधित विभाग के कर्मी उपस्थित होकर लोगों का आवेदन प्राप्त करने के पश्चात उसका वेरिफिकेशन कर ऑनलाइन एंट्री कर रहे थे।
मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे।