मझिआंव : थाना क्षेत्र अंतर्गत मझिआंव-बिशुनपुरा मुख्य सड़क पर भारत फाइनेंस कंपनी के फील्ड ऑफिसर से रुपए से भरा बैग अज्ञात लुटेरों द्वारा लूटे जाने का मामला प्रकाश में आया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भारत फाइनेंस कंपनी के फील्ड ऑफिसर जमील अंसारी सोमवार की रात्रि थाना क्षेत्र के पुरहे, आदर एवं हथिया चट्टान गांव से महिला समूह से किस्तों की राशि संग्रह कर अपने ब्रांच मझिआंव आ रहे थे। इस बीच नगर पंचायत सिवान स्थित छोटी नहर के समीप तीन मुहान चौक पर एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन अज्ञात लोगों ने सबसे पहले फील्ड ऑफिसर के मोटरसाइकिल में पीछे से जोरदार धक्का मारा। इसके बाद फील्ड ऑफिसर अपने मोटरसाइकिल से गिर पड़े। इसके बाद फील्ड ऑफिसर एवं लुटेरों के बीच थोड़ी नोक झोंक हुई।
इसी बीच फील्ड ऑफिसर लुटेरों के आतंक से घबराकर गए और अपना मोटरसाइकिल छोड़कर बैग में भरा लगभग 35 हजार रुपए लेकर भागने लगने। इसी दौरान लुटेरों ने दौड़ाकर उसे पकड़ लिया, इसके बाद पिस्तौल का भय दिखाते हुए फील्ड ऑफिसर के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया और रुपए से भरा बैग छीनकर फरार हो गया। जिसके बाद उन्होंने रात्रि में ही पुलिस को सूचना दी। इसके बाद भारत फाइनेंस के फील्ड ऑफिसर के निशानदेही पर एक लुटेरे के घर पुलिस पहुंची। लेकिन युवक नहीं मिला।
इधर भुक्तभोगी फील्ड ऑफिसर जमील अंसारी ने अज्ञात लुटेरों के खिलाफ थाना में लिखित शिकायत दिया है। पुलिस ने छापामारी अभियान चला रही है। समाचार लिखे जाने तक लूटेरे पुलिस के पकड़ से बाहर थे।
भारत फाइनेंस के शाखा प्रबंधक नवीन कुमार ने बताया कि मैं अभी छुट्टी पर हूं लेकिन जानकारी मिली है कि लूटपाट हुई है। उन्होंने कहा कि लगभग 35 हजार रुपए से भरा बैग लुटेरों ने लेकर फरार हो जाने की सूचना हमें भी मिली है।
थाना प्रभारी आकाश कुमार ने बताया कि लुटेरों के गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है। बहुत जल्द इसका खुलासा कर लिया जाएगा।