पांडू : पलामू जिले के पांडू प्रखंड अन्तर्गत मुसीखाप "पूर्वारा टोला" स्थित दुर्गा मण्डप में दशहरा पर्व को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष और नाट्य मंडली के डायरेक्टर छोटन शर्मा ने की, जबकि संचालन पूजा समिति के कोषाध्यक्ष और नाट्य मंडली के अध्यक्ष अवधेश गुप्ता ने किया।
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इस वर्ष भी दशहरा पर्व को शांतिपूर्ण और भव्य तरीके से मनाया जाएगा। पूजा समिति के अध्यक्ष छोटन शर्मा ने बताया कि शारदीय नवरात्र प्रतिपदा "एकम" तिथि को एक भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली जाएगी, जिसकी तैयारी पूजा समिति द्वारा जोर-शोर से की जा रही है।
वहीं, नाट्य मंडली के अध्यक्ष अवधेश गुप्ता ने घोषणा की कि इस वर्ष भी पांच दिवसीय नाट्य मंचन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इन कार्यक्रमों में भगवान की लीलाएं और काल्पनिक कहानियां मंडली के कलाकारों द्वारा प्रस्तुत की जाएंगी।
बैठक में पूजा समिति और नाट्य मंडली के कई महत्वपूर्ण सदस्य उपस्थित थे, जिनमें उपाध्यक्ष सह उद्घोषक धर्मेन्द्र विश्वकर्मा, उपकोषाध्यक्ष जयगुरुदेव प्रजापति, वरिष्ठ कलाकार अशोक चंद्रवंशी, और अन्य सम्मानित सदस्य शामिल थे। सभी ने दशहरा पर्व की भव्यता और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सफलता के लिए पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।