▪️शिक्षा विभाग एवं शिक्षक संघ मिलकर जिले के शैक्षणिक माहौल में सुधार लाएंगे: कैसर रजा
▪️यदि आप द्वय पदाधिकारी शिक्षा, शिक्षक एवं शिक्षालय के क्षेत्र में नवाचारी कदम उठायेंगे तो जिले में अपेक्षित परिणाम देखने को मिलेंगे: सुशील कुमार
गढ़वा :झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ ज़िला इकाई गढ़वा के जिलासचिव नागेंद्र चौधरी और जिला कोषाध्यक्ष सरफुल्लाह अंसारी के संयुक्त नेतृत्व में जिले के नव पदस्थापित डीईओ कैसर रजा और डीएसई अनुराग मिंज का डीईओ कार्यालय में एक भव्य स्वागत समारोह आयोजित किया गया।
स्वागत समारोह में जिले के दोनों नव पदस्थापित पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर और मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया। जिलासचिव नागेंद्र चौधरी ने डीईओ गढ़वा को और जिला कोषाध्यक्ष सरफुल्लाह अंसारी ने डीएसई गढ़वा को एक-एक पौधा भेंट किया।
समारोह का प्रारंभ स्वागत गीत से हुआ, जिसे उच्च विद्यालय पेशका के प्राचार्य नेयाजुद्दीन अंसारी ने गाया। इसके बाद, झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ जिला इकाई गढ़वा के पूर्व जिलाध्यक्ष सुशील कुमार ने स्वागत भाषण दिया। उन्होंने कहा कि गढ़वा जिले को दो ऊर्जावान, कर्मठ और शिक्षा प्रेमी पदाधिकारी मिले हैं, जो हम शिक्षकों के लिए सौभाग्य की बात है। डीईओ कैसर रजा इस जिले के भौगोलिक, सामाजिक और प्रशासनिक स्थिति से पूरी तरह वाकिफ हैं। हम शिक्षकों को इनसे काफी अपेक्षाएं हैं और हमें उम्मीद है कि ये पदाधिकारी जिले में शिक्षा, शिक्षक और शिक्षालय के क्षेत्र में नवाचारी कदम उठाएंगे।
जिला शिक्षा पदाधिकारी कैसर रजा ने अपने संबोधन में कहा कि वे व्यक्तिगत रूप से काफी आह्लादित हैं कि उन्हें पूर्व परिचित जिले में डीईओ के रूप में कार्य करने का अवसर प्राप्त हुआ है।
उनका पूरा प्रयास रहेगा कि शिक्षा विभाग और शिक्षक संघ दोनों मिलकर सहयोगात्मक तरीके से जिले के शैक्षणिक माहौल में अपेक्षित नवाचारी सुधार ला सकें।
जिला शिक्षा अधीक्षक अनुराग मिंज ने भी अपने संबोधन में कहा कि वे सभी मिलकर सौहार्दपूर्ण वातावरण में समस्त शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक कार्यों का निष्पादन करेंगे।
समारोह के अंत में, जिलासचिव नागेंद्र चौधरी ने धन्यवाद ज्ञापन में कहा कि सभी प्रबुद्ध शिक्षक इस प्रतिकूल मौसम में भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराए, वह काबिले तारीफ है। साथ ही उन्होंने द्वय पदाधिकारियों से अनुरोध किया कि यदि इस जिले में रूट लेवल से कार्य किया जाए, तो अपेक्षाकृत शैक्षणिक माहौल में उत्तरोत्तर सुधार हो सकेगा।
स्वागत समारोह में मुख्य रूप से शिक्षक आदित्य प्रसाद गुप्ता, समीर राज, रिंकू कुमार, आफताब आलम, असरअली अंसारी, नौशाद अहमद, मंसूर आलम, संजय कुमार मेहता, पंकज कुमार, सौरभ कुमार, शिल्पी कुमारी, अंजली कुमारी, डौली कुमारी, राजाराम पासवान, अशेष कीर्ति, कमलेश कुमार, इमरान अहमद, सत्येंद्र राम, राजीव कुमार पाठक, राजकुमार चंद्रा, सागिर अहमद, विनय कुमार, प्रवीण राम, बबन दास, दिनेश यादव, सुधीर रजक, शिव कुमार, लव कुमार दूबे सहित कई शिक्षक उपस्थित रहे।