रमना : रमना थाना क्षेत्र के कविसा गांव में बद्री यादव के पुत्र के तिलकोत्सव के अवसर पर आयोजित ऑर्केस्ट्रा प्रोग्राम में गांव के ही मनचले युवकों ने कलाकारों के साथ मारपीट की। इस दौरान बीच-बचाव करने आए लोगों को भी लात-घूंसे और बेल्ट से बेरहमी से पीटा गया। स्थिति बिगड़ती देख ऑर्केस्ट्रा संचालक ने प्रोग्राम बंद कर दिया और जान बचाकर वहां से भागे।
घटना के अगले दिन, बुधवार को सुबह, ग्रामीणों और गणमान्य लोगों के समझाने-बुझाने के बाद मामला सुलझा लिया गया।
जानकारी के अनुसार, तिलकोत्सव कार्यक्रम में मेहमानों के मनोरंजन के लिए ऑर्केस्ट्रा प्रोग्राम का आयोजन किया गया था। शुरुआत में कार्यक्रम सुचारू रूप से चल रहा था और लोग इसका आनंद ले रहे थे।
लेकिन कुछ समय बाद गांव के ही मनचले युवक नर्तकियों के साथ अभद्र व्यवहार करने लगे। नर्तकियों द्वारा विरोध करने पर युवकों ने एक नर्तकी की बाल पकड़कर लात-घूंसे से पिटाई कर दी।
पीड़ित नर्तकियों ने बताया कि वे आर्थिक तंगी के कारण इस पेशे से जुड़ी हैं और इस पेशे से ही उनका परिवार चलता है। लेकिन लोग उनकी मजबूरी का फायदा उठाते हैं और उनके साथ दुर्व्यवहार करते हैं। उनकी स्थिति ऐसी हो गई है कि वे न तो इस पेशे से कमाई कर पा रही हैं और न ही समाजिक बहिष्कार से बच पा रही हैं।
इस घटना ने कलाकारों की सुरक्षा और उनके सम्मान को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं, जिससे उनके आर्थिक और सामाजिक दोनों पक्षों पर असर पड़ा है।