कांडी (गढ़वा) : कांडी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत शिवपुर पंचायत के वार्ड नंबर सात के वार्ड सदस्य जयकुमार रवि ने शुक्रवार को कांडी प्रखंड कार्यालय पर बीडीओ जोहन टूडू को लिखित आवेदन सौंपकर पंचायत के 15 वीं वित की राशि से पेयजल चापाकल निर्माण कार्य हेतु पंचायत के मुखिया योगेंद्र राम व पंचायत सचिव कमलेश चौबे के द्वारा पंचायत के कार्यकारिणी के बैठक कर बहेरा गांव के आंगनवाड़ी केंद्र तथा दुर्गा मंडप के पास चापाकल लगाने हेतु योजना स्थल का चयन सर्वसम्मति से किया गया था, परंतु पंचायत के मुखिया व पंचायत सचिव द्वारा भारी अनियमितता बरते जाने को लेकर वार्ड सदस्य ने आरोप लगाया है कि पंचायत के मुखिया व पंचायत सेवक द्वारा बिचौलियों से पैसे लेकर कार्यकारिणी की बैठक में चयनित स्थान पर चापाकल न लगाकर दूसरे स्थान पर लगाई जा रही है।
इस संबंध में वार्ड सदस्य ने बीडीओ को आवेदन देकर कार्यकारिणी की बैठक में लिए गए योजना स्थल पर ही चापाकल लगाने की मांग किया है।
इस संबंध में पंचायत के मुखिया योगेंद्र राम ने कहा कि वार्ड सदस्य द्वारा लगाया गया आरोप बेबुनियाद और निराधार है।
आवेदन के आलोक में बीडीओ ने कहा कि यह जांच का विषय है जांच कर दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।