भवनाथपुर : ,चपरी पंचायत सचिवालय के प्रांगण में बुधवार को आपकी सरकार आपकी योजना आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित की गई। कार्यक्रम की शुरुआत श्रीबंशीधर नगर एसडीओ रतन कुमार सिंह, बीडीओ नंदजी राम, सीओ रामाशंकर श्रीवास्तव, मुखिया शैलेश कुमार चौबे ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग, कृषि विभाग, शिक्षा विभाग, कल्याण विभाग, आपूर्ति विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, श्रम विभाग समेत अन्य विभागों के स्टॉल लगे थे। शिविरों में बड़ी संख्या में विभिन्न योजनाओं को लेकर आवेदन आये। वहीं मौके पर उपस्थित अधिकारियों ने 10 लोगो के बीच सर्वजन पेंशन स्वीकृति पत्र, 10 छात्राओं को साबित्री बाई फुले योजना का लाभ मौके पर दिया।
साथ ही चपरी पंचायत में जेएसएलपीएस समूह के चार आजीविका महिला सखी मंडल के बीच ऋण के तौर पर 10 लाख रुपये का चेक प्रदान किया गया। कार्यक्रम का संचालन बीपीओ तहमीद अंसारी ने की। इस मौके पर जेई श्याम कुमार चौधरी, पंचायत सचिव भुनेश्वर सिंह, अजीत कुमार सिंह रोजगार विष्णुकांत उरांव, दयानंद प्रजापति, धर्मराज सिंह, शशि कुमार, अशोक कुमार सहित लोग उपस्थित थे।