गढ़वा : मंगलवार.को झारखंड पेंशनर कल्याण समाज गढ़वा की मासिक बैठक असर्फी राम सचिव की अध्यक्ष्ता में की गई।जिसमें श्रवण राम,श्यामबिहारी राम,रामाधार ठाकुर,निर्मल कुमार साहू,बृजनन्दन राम,लक्ष्मण राम,सुरेंन्द्र चौबे तथा संतोष कुमार कोषाध्यक्ष द्वारा बैठक को सम्बोधित किया गया
,सभी ने कोष की मजबूती,स्वास्थ्य बीमा,तथा जाड़े की मौसम मे सावधानी बराटने की हिदायत दी गई ,सर्व सम्मति से प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी कम्बल वितरण करने का निर्णय लिया गया ।आज की अध्यक्ष्ता कर रहे सचिव महोदय द्वारा नये कार्यालय के लिए उपायुक्त महोदय गढ़वा से मिलकर अनुरोध किया जाय ।तथा अपने कार्यालय का संघ भवन निर्माण हेतु जमीन उपलब्ध करने हेतु विचार विमर्श किया गया।
आज की बैठक मे निम्न पेंशनरों ने भाग लिया। शिवनारायण प्रसाद,अमरनाथ गुप्ता,सुदामा राम,छतरधारी राम,रामाधार यादव,सुबाश उरांव, माखन प्रसाद यादव, तथा अन्य कई पेंशनर उपस्थित थे।अंत मे अध्यक्ष महोदय द्वारा धन्यबाद ज्ञापन के पश्चात बैठक की समाप्ति की घोषणा की गई।
असर्फी राम सचिव
झारखंड पेंशनर कल्याण समाज गढ़वा ।