मेराल :
दुर्गा पूजा के शांतिपूर्ण आयोजन को लेकर मेराल थाना मे मंगलवार को थाना प्रभारी नीतीश कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी पंचायत से दोनों समुदाय के बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए तथा लोगों ने आपस मे मिलजुल कर दुर्गा पूजा को शांतिपूर्वक तरीके से मनाने का निर्णय लिया। बैठक में शामिल पूजा पंडाल के लोगों ने अपने अपने क्षेत्र की समस्याओं को प्रशासन के समक्ष रखा। बी डी ओ जागो महतो ने पूजा कमेटी के लोगों तथा युवाओं से दुर्गा पूजा के शांतिपूर्ण आयोजन के लिए सतर्क रहते हुए प्रशासन के संपर्क में रहने को कहा। अंचल अधिकारी यशवंत नायक ने लोगों द्वारा दर्शाए गए समस्याओं को निराकरण करने का आश्वासन दिया।
प्रखंड प्रमुख दीपमाला कुमारी ने कहा कि पूजा कमेटी के लोग जनप्रतिनिधि तथा गणमान्य लोग अपनी अपनी भूमिका का निर्माण करें ताकि त्यौहार शांतिपूर्ण संपन्न हो सके। इंस्पेक्टर स्वर्ण लता कुजूर ने लोगों को प्रशासन की ओर से सभी प्रकार का सहयोग के लिए आस्वस्थ किया, तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए। थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने लोगों से शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार मनाने को कहा तथा सरकारी दिशा निर्देशों से अवगत कराते हुए कहा कि पूजा समिति के लोग सरकारी गाइडलाइन का पालन करेंगे। प्रशासन आप लोगों को सहयोग के लिए हमेशा तत्पर रहेगा। उन्होंने पूर्व में हुए छोटी-मोटी घटनाओं का भी जिक्र किया तथा असामाजिक तत्वों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि त्योहार के दौरान अशांति तथा माहौल खराब करने का प्रयास करेंगे तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट नहीं करेंगे तथा डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा तथा अश्लील गाना बजाने वालों के खिलाफ प्रशासन सख्ती से पेश आएगी। दुर्गा पूजा आयोजन तथा विसर्जन को लेकर उन्होंने लोगों को आवश्यक निर्देश दिया।बैठक का संचालन संजय भगत द्वारा किया गया इस अवसर पर जीप प्रतिनिधि दक्षिणी करीब अंसारी अतहर अली अंसारी जहूर रंगसाज, हरे कृष्णा मेहता धर्मराज दुबे सीताराम चौबे हरेंद्र चौधरी शिवकुमार चौधरी मनदीप सिंह शंभू प्रसाद दशरथ प्रसाद विकास सिंह कुशवाहा अजय प्रसाद इंदेश पांडे हकीक शेख उप प्रमुख निजाम खान रंजीत कुमार चौबे दिलीप कुमार मेहता मुखिया सुरेश पासवान अनिल चौधरी उदय कुशवाहा अनिल चौधरी शिवकुमार चौधरी मुखिया अजीज अंसारी संजय राम समाज सेवी खालीद अंसारी लक्ष्मी विश्वकर्मा अशोक राम रमेश राम रामाशीष राम प्रताप साव सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।