केतार:केतार प्रखंड में प्रधानमंत्री आवास योजना पूरी तरह से दलालों की गिरफ्त में है । हालत यह है कि सरकार के प्रावधान के विपरीत प्रखंड कार्यालय से जुड़े सक्रिय दलाल जरूरतमंदों के बदले साधन संपन्न लोगों को आवास उपलब्ध करा रहे हैं जिसे लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है ।इस सिलसिले में आज प्रखंड कार्यालय पहुंचे ग्रामीणों ने आवेदन सौंपकर पूरे मामले की जांच कराते हुए जरूरतमंदों को आवास उपलब्ध कराने की मांग प्रखंड प्रशासन से किया है
ग्रामीणों ने आवेदन के माध्यम से एसीसी डाटा से हटे नाम को जुड़वाने के लिए मांग पत्र सौंपा है।
बताते चलें कि केतार प्रखंड के सातों पंचायत में अयोग्य लाभुकों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया जा रहा है।
अयोग्य लाभुकों को आवास का लाभ दिलाने हेतु प्रतिनिधि एवं दलाल सक्रिय है। मुकुंदपुर एवं केतार पंचायत में पूरी तरीके से दलाल सक्रिय है। योग्य लाभुक अपने आवास का पैसा के लिए कई बार प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगा चुके। लेकिन उन लोगों से पहले अयोग्य लाभुकों के खाते में प्रधानमंत्री आवास योजना का पैसा आ जा रहा है,जिससे योग्य लाभुक परेशान हैं।केतार निवासी ओमप्रकाश गुप्ता,विनोद कुमार सोनी,जवाला कमलापुरी,अमरेंद्र प्रसाद,मनोज गुप्ता ने बताया कि हम लोग कच्चे के मकान में रहते हैं। हम लोगों को अभी तक आवास योजना का लाभ नहीं दिया गया।इसके विपरीत जिसके पास वाहन पक्के की मकान है,उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना की लाभ दी जा रही है।
उपस्थित सभी लोगों ने जिला प्रशासन से अपने मकान की जांच कर प्रधानमंत्री आवास मुहैया कराने की मांग की है,साथ ही वैसे परिवार जो अयोग्य हैं उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया गया है उन्हें जांचोपरांत दोषियों पर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।