केतार : केतार थाना क्षेत्र के ताली स्थित पंडा नदी के पुल के पास शुक्रवार की सुबह अवैध रूप से बालू उत्खनन के इस्तेमाल में लाए जा रहे ट्रैक्टर को गुप्त सूचना के आधार पर करवाई करने पहुंचे केतार थाना के एसआई धनेश्वर मोची के नेतृत्व में पहुंची पुलिस दल के साथ ग्रामीणों की झड़प हो गई। जैसे ही पुलिस दल दोनों ट्रैक्टर को पकड़ा कुछ लोग विरोध करते हुए हंगामा करने लगे।
उक्त दोनों ट्रैक्टर में से एक ट्रैक्टर मुखिया पति बैकुंठ साह पिता बुलाकी साह एवं एक ट्रैक्टर भिक्षण साह पिता रामप्रताप साह का है।
घटनास्थल पर पहुंचते ही एसआई धनेश्वर मोची ने ट्रैक्टर को जब्त करना चाहा, परंतु स्थानीय लोगों और पुलिस के बीच झड़प हुआ। जब घटनास्थल से ट्रैक्टर कब्जे में लेने से पुलिस नाकाम साबित हुइ तो त्वरित कार्रवाई करते हुए मोची ने केतार थाना प्रभारी जय नाथ उरांव एवं थाना प्रभारी भवनाथपुर सीबी सिंह और अंचलाधिकारी संदीप अनुराग को दूरभाष के माध्यम से इसकी सूचना दी।
कुछ समय बाद केतार थाना प्रभारी भवनाथपुर थाना प्रभारी सहित अंचलाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे तथा ट्रैक्टर को जब्त कर लिया।
विदित है कि केतार प्रखंड के सभी पंचायतों में बालू और पत्थर का अवैध उत्खनन धड़ल्ले से की जा रही है। हर सप्ताह किसी न किसी का ट्रैक्टर जप्त किया जाता है बावजूद अवैध उत्खनन का कारोबार चल रहा है।
इस मामले में क्या कहते हैं अंचलाधिकारी
अंचलाधिकारी संदीप अनुराग ने बताया कि दोनों ट्रैक्टर की कागजात में त्रुटि होने के कारण मोटर वाहन अधिनियम के तहत फाइन के लिए इस मामले को अग्रेतर कार्रवाई हेतु अनुमंडल पदाधिकारी को सुपुर्द कर दिया गया है।