रमना (गढ़वा) : एनएच 75 सहित अन्य मार्गों पर रोज घट रही वाहन दुर्घटनाओं के बाद जिला प्रशासन ओवरलोड वाहनों के परिचालन पर नकेल कसना आरंभ कर दिया है।
पुलिस अधीक्षक श्रीकांत सुरेशराव खोत्रे के निर्देश रमना थाना प्रभारी सुनील कुमार पटेल तथा रमना थाना की पुलिस ने पुलिस ने टीम बनाकर दो दिनों से एनएच 75 व अन्य मार्गो पर चल रहे ओभर लोड वाहनों का धरपकड़ आरंभ कर दिया है।पुलिस के इस कार्रवाई के बाद अधिकांश वाहन चालक रास्ता बदलकर निकलते देखे जा रहे हैं या परिचालन बंद कर दिए हैं।
मुख्यालय के भगत सिंह चौक, डंडई मोड़ तथा विभिन्न चौक चौराहों पर चलाए गए अभियान मे जब्त करते आवश्यक प्रक्रिया आरंभ कर दिया गया है। जब्त वाहनों मे पांच कमांडर जीप, चार तीन पहिया ऑटो और एक मैजिक वाहन शामिल है।
थाना प्रभारी सुनील कुमार पटेल बताया सड़कों पर चलने वाले सवारी गाडी के लिए लाॅकडाउन अवधि मे नियम तय किए गए हैं। नियम विरुद्ध परिचालन किए जाने पर लगातार जांच अभियान चलाया जाएगा।