गढ़वा : वैश्विक महामारी कोरोना को देखते हुए टंडवा मुहल्ला गढ़वा के देवीधाम के इलाके की महिलाओं के बीच जायंट्स ग्रुप ऑफ गढ़वा की ओर से ग्रुप अध्यक्ष मनोज केशरी की अध्यक्षता में मास्क का वितरण किया गया। इस मौक़े पर वक्ताओ ने कोरोना महामारी से बचाव के अनेक उपाय बताये। घर से बाहर निकलने पर मुँह पर मास्क लगाने, दूसरे व्यक्तियों से तीन फीट की दूरी बनाये रखने ,घर वापस लौटने पर साबुन से अछे तरह से हाथ धोने, तथा गर्म पानी का उपयोग एवं आयुर्वैदिक काढा पीकर अपने शरीर का ईमुयुनिटी बढ़ाने का सलाह दिया गया।
इस मौके पर जायन्ट्स वेलफेयर फाउंडेशन ब्रान्च 8 के पूर्व अध्यक्ष विनोद कमलापुरी, ब्रान्च 8 के निवर्तमान अध्यक्ष एम पी केशरी, गढ़वा ग्रुप के प्रशाशनिक निदेशक मोजिबुद्दीन खान , ग्रुप के पूर्व अध्यक्ष बिनोद गुप्ता के अलावें प्रख्यात लेखक एवं साहित्यकार श्री सुरेन्द्र मिश्रा, बालिका म वि तंडवा के शिक्षिका ममता कुमारी, सहित टंडवा मोहल्ले के कई अभिभावक उपस्थित थे।