भवनाथपुर : भवनाथपुर गढ़वा
परियोजना बालिका उच्च विद्यालय भवनाथपुर में प्रतिनियुक्त प्रभारी प्रधानाध्यापिका अमिता पांडे द्वारा विद्यालय में नामांकन हेतु अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति के छात्राओं से अधिक फीस लिए जाने की शिकायत प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी के पास आई है। उन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रभारी प्रधानाध्यापिका को तत्काल नाजायज लिए गए पैसों को छात्राओं के बीच लौटाने का आदेश दिया था।
प्राप्त सूचना अनुसार अभी तक उन्होंने सभी छात्राओं को नाजायज दी गई राशि नहीं लौटाई गई है। इससे अभिभावकों में रोष है। इसके अतिरिक्त प्रभारी प्रतिनियुक्त प्रधानाध्यापिका पर यह भी आरोप है की मई महीने से अभी तक जितनी छात्राओं का नामांकन फीस ली गई है उनमें किसी भी छात्रा को रसीद नहीं दी गई है।
क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी तथा प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी ने इन आरोपों को गंभीर माना है और यथाशीघ्र अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के छात्राओं को लगाई दी गई राशि लौटाने तथा पैसा प्राप्ति का रसीद निर्गत करने का आदेश दिया है।