भवनाथपुर : भवनाथपुर थाना जाने वाली सड़क में एक दशक पूर्व बनी पुलिया छतिग्रस्त होने से कभी भी हो सकती है बड़ी दुर्घटना । पुलिया छतिग्रस्त होने से थाना कर्मी के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्र से आने जाने वाले लोंगो के साथ कभी भी दुर्घटना घट सकती है ।
बताते चलें कि भवनाथपुर मुख्य पथ से थाना जाने वाली सड़क के बीच वर्ष 12 में पुलिया बनाया गया था जिसमे पूल के दोनों ओर का गार्डवाल व वरसात के पानी मे छतिग्रस्त हो गया साथही पूल के बीच मे ही एक जगह टूट चुका है ।जिसके कारण सिर्फ दो चकिया व चारपहिया वाहन का किसी तरह आना जाना हो रहा है।पुलिस के द्वारा अवैध रूप से पकड़े गए ट्रेक्टर या ट्रक को थाना के बाहर ही रखना पुलिस के लिए मजबूरी होती है ।
हालत यह है कि दोपहिया चार पहिया वाहनों को भी पूल से धीरे धीरे जान जोखिम में डालकर पार होना पड़ रहा है ।अगर समय रहते पुलिया निर्माण नही होता है तो पुलिस के साथ साथ आम लोंगो को भी परेसानी का सामना करना पड़ेगा ।
इस बावत थाना प्रभारी रामेस्वर उपाध्याय ने बताया कि पुलिया लगभग डेढ़ वर्षो से छतिग्रस्त जिसके कारण चारपहिया वाहन से पार होने में डर बना रहता है।इसके लिए सम्बन्धित विभाग से पत्रचार किया गया है ।