भवनाथपुर : भवनाथपुर थाना क्षेत्र के कैलान निवासी सुरेश सिंह ने थाना में आवेदन देकर अपने गांव के ही दबंग ठेकेदार द्वारा घर मे बंद कर मारपीट करने एवं जान से मारने की धमकी देने को लेकर आवेदन देकर कानूनी कारवाई की मांग किया है।
दिए आवेदन में उल्लेख किया है कि गांव के ही ठेकेदार संतोष साह के द्वारा 5 माह पूर्व मुझे चेन्नई काम करने के लिए ले गया था। जिसके बाद घर आने पर जब मैं पैसा मांगने गया तो संतोष साह द्वारा बोला गया कि सात हजार ही तो है बार बार क्यो मांगने आते हो बोलते हुए गली गलौज करने लगा और घर मे बंद कर बेहरहमी से पिटाई की और साथ मे एक अन्य व्यक्ति धनेश्वर भुइयां अमवा डीह से भी डांटे से पिटवाया और घर से तीन घंटे बाद निकाल कर जान मारने के नियत से टाउनशिप डेम लेजाने लगा कि इसी क्रम में मैन बाईक का ब्रेक पकड लिया जिस से गाड़ी गिर गया और मैं मौके का फायदा उठा कर भाग गया।
ठेकेदार संतोष साह मुझे गरीब आदिवासी समझ कर घरपर आकर बराबर काम करने के लिए दबाव डालता है।
ठेकेदार संतोष कुमार साह से पूछे जाने पर बताया कि मैंने उसके साथ मारपीट नहीं किया है मैंने अपना पैसा मांग किया था झूठा आरोप लगा रहा है।