दुकान से नकली बीज मिलने की खबर प्रकाशित होने के बाद षुक्रवार को 6444 गोल्ड बीज कम्पनी के बीटीएम अजित कुमार महतो ने षुक्रवार को किसानों से मिलकर उनके खेत मे बोये गए बिछड़े का जांच किया जांचों उपरांत बीटीएम ने बताया कि किसानों के खेत व बीज के पैकेट के साथ दुकानदारों से भी मिला जिसमे जांचों उपरांत पाया गया की 6444 गोल्ड बीज बिल्कुल कम्पनी के ओरिजनल थे ।जिन किसानों ने उक्त बीज को पानी वाले खेत मे लेइ किया था सिर्फ उन्हीं के पिछड़ा सही नही निकले है वन्ही जो किसान नमी वाले खेतो में इसी कम्पनी के बीच का बिछड़ा लगाए थे उनका सही है ।जबकि इसके पूर्व बीज कम्पनी के द्वारा भवनाथपुर के बुका गांव व अन्य गांवों में एक कैम्प कर किसानों को खेती करने के फॉर्मूला बताया गया था जिसमें सम्भवत सभी किसान नही पहुंच सके इसलिये जानकारी के अभाव में इसतरह का नुकसान हुआ फिर भी वैसे पीड़ित किसानों को कम्पनी के द्वारा फ्री में बीज दिया जाएगा जो अभी भी ले सकते है अभी उसी दुकान से दिया जाएगा या अगले वर्ष उनको भरपाई कम्पनी करेगी उन्होंने जोर दिया किया भवनाथपुर के बीज दुकानों पर कम्पनी की पहले से नजर थी इसलिए किसी दुकान में नकली बीज बिकने की संभावना नही है ।
बताते चलें कि भवनाथपुर के बुका गांव के लगभग एक दर्जन किसानों के द्वारा 6444 गोल्ड बीज बोने के 10 दिन बाद भी बिछड़ा नही निकलने से खेती में काफी नुकसान हुआ व नकली बीज दुकान से मिलने का आरोप लगाया गया था ।जिसकी खबर दैनिक जागरण में प्रमुखता से प्रकाशित होने के बाद बीज कम्पनी के अधिकारी रेस हो गए और अगले दिन मामले की जांच करने पहुंचे है।

सामाजिक कार्यकर्ता अख्तर अंसारी ने स्थानीय कर्पूरी चौक के निकट तालाब के सामने 5.95 एकड़ भूमि भू-अर्जन विभाग विभाग द्वारा अर्जित कर पीडब्ल्यूडी विभाग के निरीक्षण भवन निर्माण के लिए आवंटित किए गये भूमि को भू-माफियाओं द्वारा औने-पौने दामों बेचे जाने का आरोप लगाते हुए दोषी पर कारवाई के लिए पीडब्ल्यूडी विभाग को आवेदन सौंपा है।
सामाजिक कार्यकर्ता अख्तर अंसारी ने पीडब्लूडी विभाग के जिला पदाधिकारी को सौंपे आवेदन में कहा है कि वर्ष 1973-74 में भू-अर्जन विभाग ने जमींदारों को मुआवजा देने के पश्चात 5.95 एकड़ भुमि अर्जित कर आपके विभाग को निरीक्षण भवन निर्माण के लिए दिया था। जिसका भू-माफियाओं के द्वारा गलत तरीके से स्टाम्प के माध्यम से भुमि की बिक्री का खेल किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भवनाथपुर के खाता सं-117,126,143,150 और 154 तथा प्लॉट सं-27,28,29,30,31,32 और 33 में 5.95 एकड़ भुमि चिन्हित किया गया था,जिसे माफिया द्वारा बेंचने का काम कर रहें हैं। साथ ही 1.77 एकड़ भुमि एक व्यक्ति के कब्जे में है,जिसका औने-पौने दामों पर खरीद बिक्री की जा रही है। उन्होंने विभाग को पत्र के माध्यम से सरकारी जमीन की किये जा रहे खरीद-बिक्री पर तत्काल रोक लगाते हुए सरकारी भूमि को बचाव करने की मांग की है।
अन्यथा पीएलआई दाखिल कर दोषी को न्यायालय में खड़ा करने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि इसके पहले भी हमने कैलान गांव में भी सरकारी जमीन की किये गए गलत तरीके से खरीद-बिक्री के मामले में एसडीओ को आवेदन दिया था,जिसमें जांच में गड़बड़ी उजागर हुई थी,जिसपर भवनाथपुर के तीन अंचलकर्मी के अलावे एक कंप्यूटर ऑपरेटर को दोषी पाये जाने पर कारवाई की गई।

गढ़वा थाना क्षेत्र के तिल्दाग गांव में भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में दोनों पक्षों के 4 लोग घायल हो गए घायलों में एक पक्ष के सुदामा साव उसका पुत्र छोटेलाल साव एवं दूसरे पक्ष के कुलेन्दर साव व लक्ष्मण साव के नाम शामिल हैं सभी को इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है घटना के संबंध में एक पक्ष के सुदामा साव ने आरोप लगाया है कि उसका घर पीछे बना हुआ है छ साल से रास्ते के लिए आपस में विवाद चल रहा है गुरुवार को रास्ता दूसरे पक्ष के लोग चलने से मना कर रहा था इसका विरोध किया तो सुरेंद्र साव लक्ष्मण साव धर्मेंद्र साव फुलेंद्र साव आदि ने उसे मारपीट कर दिया जबकि दूसरे पक्ष के लक्ष्मण साव ने आरोप लगाया है कि उसके निजी जमीन में प्रथम पक्ष के सुदामा साव ने गाय बांधकर उसी भूमि में कांटा रख दिया था जब उसे हटाने के लिए कहा गया तो छोटे लाल साव तथा सुदामा साव आदि ने मारपीट करना शुरू कर दिया घटना के बाद आसपास के लोगों ने सभी घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती करवाया
भवनाथपुर-तुलसीदामर खदान के सामाजिक निगमित दायित्व(CSR) के अन्तर्गत शिक्षण सहायता का वितरण के अन्तर्गत घाघरा स्कूल के 342 छात्रा को स्कूल बेग,पेन,पेन्सिल, कटर ओर रबर वितरण किए गए।
मौके पर
सेल,बोकारो स्टील प्लांट के भवनाथपुर-तुलसीदामर खदान के जीएम मनोज कुमार, डाक्टर विजय कुमार राम, एजीएम राजेश कुमार एजीएम भगवान पाणिग्रही और पर्सनल मैनेजर बुलू दिगल, के.ओ.सु.ब के असिस्टेंट कमांडेंट आर के ठाकुर, इंस्पेक्टर एके सिंह उपस्थित थे। मुख्य अतिथि प्रखंड विकास पदाधिकारी, थाना प्रभारी रामेश्वर उपाध्याय एवं उप मुखिया वैश्य खान के अथक प्रयास से उत्क्रमित मध्य विद्यालय घाघरा के 1 से 8 तक के सभी छात्र छात्राओं को भवनाथपुर-तुलसीदामर खदान के सामाजिक निगमित दायित्व(CSR) के अन्तर्गत शिक्षण सहायता का वितरण के अन्तर्गत बैग पेंसिल रब्बर पेन बिस्किट दिया गया बच्चों ने भी स्वागत गीत गाकर सभी का स्वागत किया lअपने सम्बोधन में डॉ विजय कुमार ने बन्चो को सही इंसान बनने के पांच गुन बताया जिसमे झूठ नही बोलना,अनावश्यक लड़ाई झगड़े ,नशा पान से दूर रहना व लड़के लड़कियों को एक दूसरे का सामान करने से पढ़ाई के साथ साथ एक अच्छा होने के गुण है ।
जबकि बीडीओ जयपाल महतो ने सेल के अधिकारियों को इस नेक कार्य की प्रशंसा करते हुए सेल परिसर के अन्य ग्रामीण इलाकों के स्कूली छात्रों को भी इसी तरह सहयोग करने की सलाह दिया ।थाना प्रभारी रामेस्वर उपाध्याय ने सेल के अधिकारियों की इस कार्य के लिए प्रशंसा किया बन्चो को लग्न के साथ पढ़ाई कर अपने माता पिता के साथ व प्रखंड में अपना नाम के साथ बेहतर प्रदर्शन करने का उपदेश दिया ।
सिंदुरिया के उपमुखिया वैस खान ने कहा कि मेरे अथक प्रयास से सेल के उपमप्रबन्धक मनोज कुमार व पर्सनल के बुलु दिगल के द्वारा इस उत्कर्मीक विद्यालय के बन्चो को सहयोग करने पर सहमति बनी चूंकि इस स्कूल का नाम घाघरा खदान के नाम पर ही रखा गया था और इसमें पढ़ने वाले सभी गरीब छात्र सेल से विस्थापित परिवार से ही है साथ ही दो तीन और विद्यालयों में भी किट वितरण करने का मांग किया है ।
कहा कि टाउनशिप शिशु विद्या मंदिर व डीएवी स्कूल में फीस वहन करने वाले अभिभावक के बच्चे पढ़ाई करते है इसलिये ग्रामीण क्षेत्रो के विद्यालयों में इस तरह का सहयोग करना बेहतर रहेगा ।