मझिआंव :
थाना क्षेत्र के खरसोता गांव में बषाॅ की पानी को लेकर दो पक्षों से अलग-अलग आवेदन देकर सीओं, बीडीओ एवं थाना प्रभारी से कार्रवाई की मांग की ।
एक पक्ष से लगभग 2 दर्जन ग्रामीणों के द्वारा आवेदन देकर नाले की पानी से दर्जनों घर डूबने से बचाने की गुहार लगाई है तो वही दूसरे पक्ष के जमीन मालकिन चंद्रावती कुंवर ने भी आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। लगभग 2 दर्जन ग्रामीणों के द्वारा दिए गए आवेदन में लिखा गया है कि खरसोता मेन रोड का बरसात की पानी पश्चिम से पूरब की ओर वर्षों से बहते आ रहा है। उस पानी को निकास नहीं होने से दर्जनों घरों में वर्षा का पानी डूब जाता है जिससे लोग तंग एवं तबाह होते आ रहे हैं।और रोड पर पानी का जल जमाव होने से काफी दुर्गध भी देता है,जो अनेक प्रकार के रोग होने का संभावना बनी रहती है।
सभी ग्रामीणों के द्वारा उक्त नाले की पानी की निकासी के लेकर जमीन के अंदर नाला देकर पानी निकासी को लेकर चंदा इकट्ठा कर उक्त कार्य को कराने को तैयार हैं।जिससे पानी की निकासी हो सके ,जिसके लिए उक्त महिला चंद्रावती कुंवर से ग्रामीणों के द्वारा काफी आग्रह भी किया गया परंतु वह मनमानी करते हुए ग्रामीणों की बात एक नहीं सुन रही है ।जिससे हम सभी ग्रामीणों को भुक्तभोगी होना पड़ता है। उस नाले के पानी से पूर्व तरफ जाने से एक तरफ घर में पानी डूब से बचाया जा सकता है तो वही दुसरी तरफ किसानों को सिंचाई का भी उस पानी से सुविधा हो सकती है। परंतु नाले के पानी नहीं बहने दे रही है। सभी ग्रामीणों के द्वारा अंचल पदाधिकारी से जांचो उपरांत त्वरित कार्रवाई करते हुए नाले की पानी निकासी कराने की आग्रह किया है।
इसकी प्रतिलिपि थाना प्रभारी को भी दी गई है। जबकि चंद्रावती कुंवर के द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवेदन देकर उन्होंने आरोप लगाई हैं कि हमें गरीब एवं असहाय महिला समझ कर लोगों के द्वारा मेरा प्रधानमंत्री आवास नहीं बनने दे रहे हैं। दोनों के आवेदन के आलोक में उक्त स्थल पर पुलिस जाकर मामले की जांच पड़ताल भी की है । इधर नाला देकर पानी निकास करने की मांग करने वाले ग्रामीणों:अरुण प्रसाद, रोहन मिस्त्री, परमेश्वर साव, हिरदाया देवी ,दुर्गा देवी, वालकेश्वर मिस्त्री ,अवध मिस्त्री ,चंदन प्रसाद, धीरज विश्वकर्मा, अशोक राम, प्रमोद रवि ,तुलसीराम, विनोद कुमार, प्रमोद कुमार ,सुशील कुमार, लक्ष्मण राम, गौरी शंकर चौधरी, छोटन राम, कृष्ण कुमार चौधरी, रोशन एवं दयाशंकर सहित लगभग दो दर्जन लोगों का नाम आवेदन मे शामिल है।