गढ़वा :
गढ़वा गोबिंद हाई स्कूल के मैदान में खेले जा रहे 21वी गढ़वा जिला अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में सातवे दिन खेले गए दो अलग अलग मैच में ए आर डी पब्लिक स्कूल ने बीपीडीएवी को 55 रनों से जबकि दूसरे मैच में साउथ पॉइंट पब्लिक स्कूल ने ज्ञान भारती पब्लिक स्कूल बेलचपा को सात विकेट से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। पहले मैच में ए आर डी पब्लिक स्कूल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हैं कप्तान आदित्य कुमार के शानदार अर्धशतक 57 के सहयोग से निर्धारित ओवरों में छह विकेट खोकर 119 रन बनाए।
बीपीडीएवी की ओर से विक्रांत सूर्या में दो विकेट प्राप्त किया। जवाबी पारी खेलने उतरी बीपीडीएवी की टीम ए आर डी के गेंदबाज राजी अहमद के सामने टिक नहीं पाई ,पूरी टीम 64 रनों पर ही सिमट गए टीम की ओर से आकाश पांडे ने 17 रन बनाएं।
ए आर डी की ओर से राजी अहमद ने 12 रन देकर 4 विकेट प्राप्त किए। दूसरे मैच में ज्ञान भारती पब्लिक स्कूल बेल चंपा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दीपक के 16 और सत्यम के 15 रनों के सहयोग से निर्धारित ओवर में पांच विकेट खोकर 71 रन बनाए, साउथ पॉइंट की ओर से यश ने 3 विकेट प्राप्त किया जवाई पारी खेलने उतरी 7 पॉइंट की टीम ने 7 ओवर में ही यस के 38 रनों के सहयोग से 3 विकेट खोकर विजय लक्ष्य को पा लिया। प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले हैं साउथ पॉइंट के यस और ए आर डी पब्लिक स्कूल के आदित्य कुमार को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार गढ़वा जिला के पूर्व कप्तान सह चाईबासा के सीजीएम विनोद कुमार प्रतियोगिता के उपाध्याय धनंजय सिंह दीपक कुमार, पूर्व खिलाड़ी विनय पांडेय,मनोज कुमार चौबे कोषाध्यक्ष कमलेश दुबे और शौकत खान ने संयुक्त रूप से प्रदान किया।
इस मौके पर विनोद ने कहा कि गढ़वा जिले में लगातार 21 साल से प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता के माध्यम से गढ़वा जिला क्रिकेट संघ को सभी वर्गों के खिलाड़ी मिल रहे हैं। उन्होंने कहा कि खेलों में भी कैरियर बनाया जा सकता है,इसके लिए खिलाड़ी भी बेहतर खेल का प्रदर्शन करें। उन्होंने कहा कि खेल अनुशासन के साथ ही देश प्रेम व भाईचारा सिखाता है। अंपायर की भूमिका साहिल , विवेक, मोसिन खान , मनीष उपाध्याय, शुभम सौरभ ने निभाई वही स्कोरर की भूमिका विशाल कुमार ने निभाया । मैच के दौरान कमेंटेटर की भूमिका मनोज तिवारी, प्रिंस खान, मनीष पाठक और प्रभात कुमार ने निभाया ।इस मौके पर सह सचिव प्रिंस सोनी, प्रवीण मिश्रा, आशुतोष रंजन, विनय पांडेय, आयुष तिवारी, प्रभात तिवारी ,आलोक गुप्ता, प्रिंस खान, मनीष ,अमित उपाध्याय ,साहिल खान ,रोहन तिवारी, सिकंदर प्रजापति ,सूर्य प्रकाश, हेमंत राज अश्विनी चौबे मनीष पाठक प्रभात तिवारी दुबे अभिषेक द्विवेदी उपस्थित थे।