गढ़वा :
टेंडर हार्ट्स स्कूल में आज शरद महोत्सव के अंतिम दिन पादप एवं पुष्प प्रदर्शनी के साथ महोत्सव की समाप्ति की गई ।आज के कार्यक्रम में अतिथि के तौर पर बोलते हुए डॉक्टर डी पी पांडे ने कहा कि पौधों और जंतुओं के बीच में अन्योनाश्रय संबंध है। मनुष्यों को पौधों के बारे में पूर्ण जानकारी होनी चाहिए ।

उनके वैज्ञानिक नाम,औषधीय गुण दोष, पुष्पित होने की ऋतु,फल देने का मौसम और किस वातावरण में उनका सर्वश्रेष्ठ विकास होता है आवश्यक है ।ऐसे में इस प्रदर्शनी के माध्यम से प्रदर्शनी में हिस्सा ले रहे बच्चे और उनको देखने वाले बच्चे प्रायोगिक रूप से पौधों के नजदीक होते हैं। वहीं डॉक्टर लाल मोहन मिश्र ने कहा कि आयुर्वेद आज एक विश्वसनीय चिकित्सा पद्धति है जिसमें पौधों के बारे में ज्ञान आवश्यक है ।
उक्त दोनों अतिथियों ने शरद महोत्सव के आयोजन के लिए विद्यालय को साधुवाद दिया।बच्चों का उत्साहवर्धन किया कि आने वाले वर्षों में पुनः इस तरह के महोत्सव आयोजित किए जाएं। विद्यालय लीक से हटकर कार्यक्रम करने की परिपाटी में विश्वास रखती है जो प्रशंसनीय है। कार्यक्रम का समापन निदेशक एसएन पाठक के समापन वक्तव्य के साथ हुआ अपने वक्तव्य में एस एन पाठक ने कहा कि यह महोत्सव सिर्फ मनोरंजन नहीं था बल्कि मनोरंजन के चाशनी में शिक्षा ही थी।पौधों की प्रदर्शनी हो, फैंसी ड्रेस की प्रतियोगिता हो, काव्य पाठ हो या आलेख की प्रतियोगिता हो इन सभी प्रतियोगिताओं में बच्चों के शैक्षणिक विकास, गुणवत्ता एवं परिमार्जन को केंद्र में रखा गया है।
विद्यालय ऐसे कार्यक्रम करने के लिए कृत संकल्प है। निदेशक ने सभी अभिभावकों को भी धन्यवाद दिया कि उन्होंने अपने बच्चे को इस महोत्सव में शामिल होने के लिए समय और धन के साथ सहयोग किया। ऐसे अभिभावक साधुवाद के पात्र हैं जो अपने बच्चे को प्रायोगिक तौर पर कुछ सीखने के लिए प्रेरित करते हैं। विद्यालय ऐसे अभिभावकों को पाकर धन्य है। इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करने वालों में अधिवक्ता सतीश मिश्रा सैम पाठक तथा उत्कर्ष भी शामिल थे।विद्यालय के शिक्षकों में असलम अंसारी, राजदीप कुमार, सफिना खातून, अदिति शिखा,राखी चौधरी आदि ने भरपूर सहयोग किया।कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतियोगिताओं के विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया।
इस कार्यक्रम में गणपति ज्वैलर्स के मालिकों के द्वारा कैलेंडर सभी प्रतिभागियों को दिया गया।इस प्रतिष्ठान के मालिक अखिल आनंद ने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा की इस विद्यालय ने प्रारंभिक शिक्षा देकर उन्हें आगे बढ़ाया है।इस विद्यालय से उनका आजीवन जुड़ाव रहेगा।