बंशीधर नगर :
झामुमो नेता पूर्व विधायक अनन्त प्रताप देव व झामुमो युवा नेता ताहीर अंसारी ने स्वतंत्रता सेनानी कौशल कुमार ठाकुर मेमोरियल 9वीं झारखंड राज्य स्तरीय साइकिलिंग प्रतियोगिता 2022 के 15 किलोमीटर स्वर्ण पदक विजेता मिलेनीयम पब्लिक स्कूल के छात्र अमीर रेयाज के घर पहुँचकर उसे शॉल ओढ़ाकर व बुके देकर सम्मानित किया.
इस अवसर पर झामुमो नेता व पूर्व विधायक अनन्त प्रताप देव ने कहा कि आमिर रेयाज साइकिलिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक विजेता बनकर श्री बंशीधर नगर का नाम रौशन किये हैं. उन्होंने आमिर रेयाज के उज्जवल भविष्य की कामना किया.उन्होंने कहा कि आमिर रेयाज राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेकर विजेता बनकर श्री बंशीधर नगर के साथ साथ जिला व राज्य का नाम रोशन करें यही कामना है.उन्होंने कहा कि वे सरकार से आमिर रेयाज के लिये खेल की पूरी व्यवस्था कराने की मांग करेंगे.झामुमो युवा नेता ताहीर अंसारी ने कहा कि स्वर्ण पदक विजेता बनकर इन्होंने नगर उंटारी सहित पूरे क्षेत्र व जिला का नाम रौशन किया है.उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेकर विजेता बनकर पूरे क्षेत्र का नाम रोशन करें यही कामना है. उन्होंने कहा कि मंत्री मिथिलेश ठाकुर के नेतृत्व में सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात कर राज्य सरकार के द्वारा इन्हें सहयोग दिलाने की मांग करेंगे.मौके पर झामुमो केंद्रीय समिति सदस्य सूर्य देव मेहता,झामुमो जिला उपाध्यक्ष मुक्तेश्वर पांडेय,श्रवण सिंह, हाजी नेजाम खान,सदर तौहिद खान,तस्लीम खान,महमूद आलम जूनियर,हैदर खान,लाल बाबू खान,सद्दाम आलम,मो रेयाजुदीन आलम,शकील अहमद सहित अन्य लोग उपस्थित थे.