गढ़वा :
एसएस मेमोरियल इंटरनेशनल स्कूल कुंडी के द्वारा शैक्षणिक भ्रमण सह पिकनिक का कार्यक्रम आयोजित किया गया। पिकनिक का कार्यक्रम रामचंद्र चंद्रवंशी विश्वविद्यालय परिसर में किया गया।
बच्चों ने वहां विभिन्न प्रकार के पकवान के आनंद उठाएं एवं नृत्य एवं गीत का भी आनंद लिया। इस अवसर पर बच्चों के बीच में उपस्थित होकर मझिआंव विश्रामपुर विधानसभा के विधान सभा सदस्य तथा रामचंद्र चंद्रवंशी विश्वविद्यालय के संस्थापक श्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने बच्चों के साथ कुछ समय बिताया। बच्चों को उत्साहित किया,उन्हें आशीर्वाद दिया एवं अपने जीवन के संस्मरण को सुनाया। संस्मरण को सुनाते हुए उन्होंने कहा कि उनके जमाने में विद्या ग्रहण करने के लिए संसाधन उपलब्ध नहीं थे।
कम वस्त्रों कम, भोजन एवं मौसम के आक्रमण के बावजूद उन लोगों ने पढ़ाई जारी रखा और आज यहां पहुंचे हैं। आज के दौर में सरकार के द्वारा एवं अभिभावकों के द्वारा बच्चों को काफी सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं इस आधार पर उन्हें बेहतर शिक्षा ग्रहण करने के लिए उत्सुक रहना चाहिए और देश की उन्नति में साधक बनना चाहिए। उन्हें धन्यवाद देते हुए विद्यालय के निदेशक आनंद पांडे ने कहा कि उनके जैसा व्यक्तित्व आज बच्चों के बीच में आकर उन्हें मोटिवेट किया इसके लिए विद्यालय परिवार श्री चंद्रवंशी का आभारी है।इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षिका एवं शिक्षक भी उपस्थित थे।