भवनाथपुर :
तीसरे चरण में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर बुधवार को मुखिया पद के लिए आठ नामांकन तथा वार्ड सदस्य पद के लिए सात उम्मीदवारों ने प्रखण्ड कार्यालय पहुंच कर नामांकन सीओ रामशंकर श्रीवास्तव को दीया।
@2
मुखिया पद के लिए जिन उम्मीदवारों ने अपना नामांकन किया उनमे कैलान पंचायत से सुकनी देवी, चपरी पंचायत से मिना गुप्ता,बनसानी पंचायत से मंजू देवी,सिंदुरिया पंचायत से बैजनाथ साह, अरसली दक्षिणी पंचायत से अनिता देवी, मकरी पंचायत से अनिता देवी,सुनीता देवी, सरिता देवी एवं पंडरिया पंचायत से गायत्री देवी ने नामांकन किया। वही मकरी पंचायत के वार्ड नम्बर 17 से लुकमान राम, 15 वार्ड से रामदास राम,वार्ड 1 से दिलेश सिंह ,सिंदुरिया पंचायत के वार्ड नम्बर 6 से विकास कुमार, वार्ड 5 से गीता देवी, चपरी पंचायत के वार्ड नम्बर 9 से गीता देवी एवं भवनाथपुर पंचायत के वार्ड नम्बर 5 से सरस्वती देवी ने नामांकन किया।
वही बुधवार को मुखिया पद के लिए 11 फॉर्म एवं वार्ड सदस्य के लिए 55 फॉर्म की बिक्री हुआ।