चिनियां :
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 को लेकर चिनियां प्रखंड अंतर्गत 7 पंचायतों में सभी प्रत्याशियों का प्रपत्र का जांच किया गया जिसमें बिलैतिखैर पंचायत के मुखिया प्रत्याशी शिवरतीय देवी का नामांकन प्रपत्र में अफेडेफिट नहीं होने के कारण रद कर दिया गया ।जबकि 3 वार्ड पार्षद प्रत्याशियों चिनियां वार्ड नंबर 10 से सिमोन लकड़ा, हेताड़ पंचायत के वार्ड नंबर 8 के राजेश्वर सिंह, और बिलैतिखैर पंचायत के वार्ड नंबर 7 सेसुशीला देवी का कागजी प्रक्रिया अधूरा रहने के कारण नामांकन रद्द किया गया है।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए निर्वाची पदाधिकारी कालिदास मुंडा ने बताया कि चिनियां प्रखण्ड से मुखिया प्रत्याशी हेतु 60 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया था जिसमे 1 प्रत्याशी का नामांकन रद्द हुआ है था वार्ड पार्षद प्रत्याशियों द्वारा 174 नामांकन पत्र दाखिल किया था जिसमे 3 प्रत्याशियों का नामांकन रद्द किया गया है ।
जिसका स्कूटनी का कार्य सातों पंचायतों का संपन्न हो गया। अब 59 मुखिया प्रत्याशी तथा 171वार्ड पार्षद प्रत्याशी ही अब मैदान में बचे हुए हैं।