बंशीधर नगर :
श्री बंशीधर नगर-त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर नामांकन पत्रों की विक्री सोमवार से प्रारम्भ हो गई.नाम निर्देशन पत्र बिक्री के प्रथम दिन मुखिया पद के लिए 61,वार्ड सदस्य पद के लिए 76 तथा अनुमण्डल कार्यालय में पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 102 लोगो ने नाम निर्देशन पत्र का क्रय किया.26 अप्रैल से आगामी दो मई तक तीसरे चरण के लिए नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया जायेगा.।
मुखिया, वार्ड सदस्य व पंचायत समिति सदस्य पद के लिए नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने के लिए अलग अलग व्यवस्था किया गया है.प्रखण्ड कार्यालय में अलग अलग मुखिया व वार्ड सदस्य का नामांकन पत्र दाखिल करने की व्यवस्था किया गया है जबकि पंचायत समिति के सदस्य पद के लिए अनुमण्डल कार्यालय में नामांकन पत्र दाखिल करने की व्यवस्था किया गया है.