गढ़वा : कल गढवा समाहरणालय में घटी झामुमो नेताओं द्वारा मारपीट की घटना को ले प्राथमिकी दर्ज कराने वाले संवेदक सुरेश पांडे उनके पुत्र चिरंजीवी पांडे तथा धर्मेंद्र दुबे के खिलाफ, गढ़वा थाना में जोबरईया निवासी रंथा नायक ने चमार कहकर जातिसूचक गाली देने तथा मारपीट करने की लिखित शिकायत थाना प्रभारी गढ़वा से किया है।
इसमें उल्लेख किया गया है कि वह समाहरणालय में दोपहर 1:00 बजे परिवहन विभाग में काम कराने जा रहा था। इसी दौरान उक्त लोगों ने उसे रोककर जातिसूचक गाली ग्लौज किया तथा मारपीट किया है।
इधर इस पूरे प्रकरण को ले कल सामाहरणालय में टेंडर डालने के दौरान घटी झामुमो नेताओं के द्वारा सुरेश पांडे के साथ मारपीट की घटना से जोड़कर देखा जा रहा है।
क्योंकि शिकायतकर्ता रंथा नायक भी झामुमो से जुड़ा हुआ है।
इधर खबर है कि उपायुक्त के द्वारा कल समाहरणालय में घटी टेंडर डालने के दौरान मारपीट की घटना का जांच कराने का आदेश दिया गया है।