श्री बंशीधर नगर : नगर पंचायत भवन स्थित सभागार में मंगलवार को वार्ड पार्षदों की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में वार्ड पार्षदों ने नगर पंचायत क्षेत्र के सभी वार्डो में हो रहे विकास कार्यो की चर्चा किया।
वार्ड पार्षदों ने कहा कि सभी वार्डो का विकास तेजी से हो रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन के तहत साफ सफाई, पीसीसी पथ, नाली निर्माण का कार्य किया जा रहा है। सभी चौक चौराहों पर सोलरयुक्त लाइट लगाकर सार्वजिक स्थलों को अंधेरा मुक्त किया जा रहा है। किसी भी शिकायत, सुझाव, व समस्या का त्वरित समाधान किया जाता है, इसके बावजूद कुछ वार्ड पार्षद व जनप्रतिनिधियों द्वारा आपसी मनमुटाव व निजी स्वार्थ के कारण नगर पंचायत के कार्यो व कर्मियों के प्रति नकारात्मक भ्रम फैला रहे है।
बैठक में वार्ड पार्षदों ने उक्त आशय से सम्बंधित आवेदन नगर विकास एवम आवास विभाग के सचिव व जिले के उपायुक्त को भेजने का निर्णय लिया।
बैठक में वार्ड पार्षद नसरुल्लाह खां, शकील अहमद, शम्भू राम, सैमुएल तिर्की, अनिल कुमार, मीरा देवी, चंचला कुमारी, चंद्रावती देवी, संध्या देवी सहित अन्य उपस्थित थे।