भवनाथपुर (गढ़वा) : थाना पुलिस ने मंगलवार को छठ महा पर्व के पूर्व अंग्रेजी शराब दुकान बंदी के बाद परचूनिया के हाथों बेचने की तैयारी को ध्वस्त करते हुए टाउनशिप से अशोक होटल के घर के बाहर रखे दो पेटी निब अंग्रेजी शराब व एक पेटी बियर के साथ थाना के एएसआई अनुज सिंह ने अशोक कुमार को गिरफ्तार किया है। जबकि अंग्रेजी शराब के दो कर्मी जो मोटरसाकिल पर तीनों पेटी लेकर अशोक के घर पहुंचाने आये थे, वे पुलिस के पहुंचने की भनक लगते ही फरार हो गए। उक्त अंग्रेजी शराब भवनाथपुर टाउनशिप मुख्य पथ में संचालक जोगेंद्र सिंह का बताया जा रहा है।
बताते चलें कि अंग्रेजी शराब दुकान के संचालनको व कर्मी की मिलीभगत से दुकान बन्दी के पूर्व बड़े पैमाने पर थाना क्षेत्र के भवनाथपुर, चपरि, मकरी व टाउनशिप में परचुनिया के हाथों ग्राहकों को डेढ़ से दुगुना दामों पर बेचा जाता है।
परन्तु ग्राहक बन्दी के दौरान ब्लैक में ख़रीदने की शिकायत लाज डर के वजह से कही नहीं करते, जबकि वहीं सम्बंधित विभाग से लाइसेंसी दुकान के साथ मधुर सम्बन्ध की वजह से शिकायत के बाद मामला लीपापोती हो जाता है।