भवनाथपुर : भवनाथपुर अरसली उतरी के राजकीय प्राथमिक विद्यालय झुमरी के प्रांगण में रविवार को विस्थापित संघर्ष समिति भवनाथपुर का बैठक किया गया। जिसमें विस्थापित के विभिन्न समस्याओं को लेकर पिछले 1 माह से चल रहे आंदोलन पर चर्चा किया गया। भवनाथपुर के अंचल अधिकारी व सेल प्रबंधन के बीच त्रिपक्षीय वार्ता पर चर्चा किया गया। इसमें एक स्वर में बोला गया कि हमलोगों का आंदोलन अनरवत जारी रहेगा।
महासचिव रामविजय साह, सचिव यमुना राम, उपाध्यक्ष भरथ साह व मिडिया प्रभारी दीपक जयसवाल, ददुली साह, सरयू राम, बीरबल साह, मनोज प्रजापति, अनिल साह, शनिचर अगरिया, बिंदु राम, चंद्रिका राम, मेघनाथ पासवान, माखन बैठा, रामनंदन भुइयां, बुधु भुइयां, रामबेलश पासवान, विजय, सहित झुमरी, सिंदुरिया, घाघरा, गोड़गाव, सरिया, चपरी सहित अन्य जगहों से काफी संख्या में विस्थापित उपस्थित हुए।
विस्थापित के द्वारा आज के बैठक में निर्णय लिया गया कि हमारी मांग नही मानी गई तो प्रशासनिक भवन के समक्ष आक्रोश पूर्ण प्रदर्शन, अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन व आत्मदाह किया जाएगा।