श्री बंशीधर नगर : भारतीय जनता पार्टी शहरी मण्डल के तत्वाधान में चेचरिया स्थित वार्ड संख्या 9 में रविवार को कृषि विधेयक बिल से संबंधित जानकारी के लिए कृषि चौपाल का आयोजन किया गया।
कृषि चौपाल में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए भाजपा के जिला महामंत्री विकास कुमार स्वदेशी ने कहा कि यह कृषि बिल किसानों के लिए वरदान साबित होगा। उन्होंने कहा कि यह बिल किसानों को आजादी देता है कि वह देश में कहीं भी अपने फसल को अधिक मूल्य पर बेच सकता है, जबकि पहले नजदीकी मंडी में एक निश्चित दर पर फसल बेचने के लिए मजबूर था।यह बिल किसानों को यह अवसर प्रदान करता है कि यदि वह चाहे तो अपने बड़े उत्पादकों और व्यापारियों के साथ फसल की कीमत पहले ही कॉन्ट्रैक्ट पर लेकर बाजार के जोखिम से बच सकता है।
यह कानून बिचौलियों और आढ़तियों की भूमिका को भी खत्म करता है। यह बिल सुनिश्चित करता है कि बड़े उत्पादक किसान से बड़ी मात्रा में उत्पाद खरीद कर उसका मार्केटिंग पूरे देश में कहीं भी किया जा सकता हैं और न्यूनतम समर्थन मूल्य की नीति पहले की तरह जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि किसानों को लाभ पहले की तरह मिलते रहेगा।
कार्यक्रम प्रभारी मुकेश चौबे ने कहा कि कृषि बिल को लेकर विपक्ष द्वारा भ्रम फैलाया जा रहा है। यह बिल किसानों के हित में है।
कृषि चौपाल में विधायक प्रतिनिधि शहरी अशोक सेठ, अभय कुमार सोनी, वार्ड पार्षद पुष्पा देवी,सुधीर प्रजापति, अनिल कुमार, विकास कुमार,मुकेश कुमार, अशोक कुमार, वैद्यनाथ दास, मनजीत दास, सुरेन्द्र दास, बजरंगी दास, शिवशंकर प्रजापति, सुनीता देवी, सरोज देवी, उषा देवी, लिलावती देवी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता शहरी मण्डल अध्यक्ष कुमार कनिष्क ने किया।