ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में दस दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू
गढ़वा : ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरएसटीआई) में सोमवार को दस दिवसीय फास्ट फूड प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन संस्थान के निदेशक इंदु भूषण लाल, संकाय सदस्य मिथिलेश कुमार सिंह और पंकज कुमार वर्मा ने संयुक्त रूप से किया।
कार्यक्रम के दौरान निदेशक इंदु भूषण लाल ने फास्ट फूड व्यवसाय को कम लागत में अधिक मुनाफा देने वाला व्यवसाय बताया। उन्होंने कहा कि आज के समय में हर चौक-चौराहे पर फास्ट फूड की दुकानें देखने को मिलती हैं। यह व्यवसाय तेजी से लोकप्रिय हो रहा है और इसके जरिए रोजगार के नए अवसर पैदा हो रहे हैं।
उन्होंने प्रतिभागियों से इस व्यवसाय को गहराई से समझने और इसे सफलतापूर्वक अपनाने की अपील की।
संकाय सदस्य मिथिलेश कुमार सिंह ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को फास्ट फूड से संबंधित विभिन्न प्रकार के व्यंजन बनाने की विधियां सिखाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि अनुभवी प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन में प्रतिभागी व्यावहारिक ज्ञान हासिल करेंगे, जिससे वे प्रशिक्षण के बाद एक सफल उद्यमी बन सकते हैं।
संकाय सदस्य पंकज कुमार वर्मा ने बताया कि संस्थान द्वारा यह प्रशिक्षण निशुल्क दिया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक लोग स्वरोजगार के क्षेत्र में कदम रख सकें। उन्होंने कहा कि यह प्रशिक्षण ग्रामीण युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने और उनके उद्यमशीलता कौशल को निखारने में मदद करेगा।
इस अवसर पर संस्थान के कर्मचारी रुस्तम अली, अभिषेक कुमार तिवारी, सुरेंद्र कुमार रवि, प्रेमनाथ और प्रद्युम्न भी उपस्थित थे। उन्होंने प्रतिभागियों को प्रेरित करते हुए उन्हें प्रशिक्षण का अधिकतम लाभ उठाने की सलाह दी।