पूर्व मंत्री ने हेमंत सरकार पर हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की
गढ़वा : चिनियां प्रखंड में आयोजित बूथ स्तरीय कार्यशाला के दौरान पूर्व मंत्री ने हेमंत सरकार पर तीखा हमला बोला। अपने संबोधन की शुरुआत में ही उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में नौकरियों की खरीद-बिक्री हो रही है। उन्होंने DCL परीक्षा को लेकर सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि गलत नीतियों के चलते बच्चों को भूखे पेट दौड़ाया गया, जिससे 17 लोगों की मौत हो गई। पूर्व मंत्री ने मांग की कि इस घटना के लिए हेमंत सरकार पर हत्या का मामला दर्ज होना चाहिए।
उन्होंने आगे कहा कि राज्य में भ्रष्टाचार और लूट-खसोट का माहौल बन गया है। "बिहारी भगाओ, चिनियां बचाओ" का नारा देते हुए उन्होंने सभी को एकजुट होकर गढ़वा को आगे बढ़ाने का आह्वान किया।
उन्होंने भरोसा दिलाया कि जहां-जहां कार्यकर्ताओं का पसीना बहेगा, वहां उनके शरीर का खून कुर्बान रहेगा।
पूर्व मंत्री ने बूथ अध्यक्षों, पंचायत अध्यक्षों और सभी कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर बूथ जीतने का मंत्र दिया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से राम लखन यादव, कैलाश यादव, अतुअल्लाह अंसारी, वीरेंद्र सिंह, राजेश तुरी, विनोद सिंह, सतनारायण यादव, रविंद्र सिंह, धनुकधारी सिंह, संजय शाह, गौरी देवी, लीलावती देवी, बाबुल सिंह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।