गढ़वा : गढ़वा शहर के चिरोजिया मोड़ स्थित राधिका नेत्रालय में बुधवार को 36 मोतियाबिंद मरीजों का निशुल्क ऑपरेशन किया गया। इस मौके पर राधिका नेत्रालय के निदेशक डॉ. सुशील कुमार ने बताया कि नेत्रालय में लगातार मोतियाबिंद के मरीजों का निशुल्क ऑपरेशन किया जा रहा है। उन्होंने जिले के सुदूरवर्ती और शहरी क्षेत्रों के लोगों से अस्पताल में आकर अपनी आंखों की जांच कराने का आग्रह किया।
डॉ. सुशील ने बताया कि जिन मरीजों में मोतियाबिंद पाया जाएगा, उनका रजिस्ट्रेशन कर निशुल्क ऑपरेशन किया जाएगा। साथ ही ऑपरेशन के बाद मरीजों को निशुल्क चश्मा और दवा भी उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि अब तक 2024 से 2025 के बीच राधिका नेत्रालय में कुल 383 मोतियाबिंद के मरीजों का सफल ऑपरेशन किया जा चुका है।
मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए मरीजों को आधार कार्ड और राशन कार्ड लाना अनिवार्य है। उन्होंने लोगों से अपील की कि जो भी मोतियाबिंद से पीड़ित हैं, वे राधिका नेत्रालय में आकर अपनी जांच कराएं और आवश्यकतानुसार निशुल्क ऑपरेशन की सुविधा का लाभ उठाएं।