कांडी : प्लस टू उच्च विद्यालय कांडी में शैक्षणिक माहौल बेहतर करने व शिक्षकों के बीच आपसी मनमुटाव व प्रतिद्वंदिता को खत्म करने सहित अन्य कार्यों के लिए एक बैठक का आयोजन किया गया। पंचायत मुखिया विजय राम के नेतृत्व में आयोजित बैठक में सभी शिक्षकों सहित कई गणमान्य लोग सम्मिलित हुए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बैठक में कई प्रस्ताव पारित हुआ जिसमें सभी शिक्षकों को स्पष्ट निर्देश दिया गया कि आपसी वैमनस्य भुलाकर प्रभारी प्रधानाध्यापक द्वारा दिये गए कार्य को बिना टिका टिप्पणी के ससमय पूर्ण करना सुनिश्चित करेंगे।
बताया गया कि अगर शिक्षकों को कोई समस्या होती है तो शिक्षक द्वारा समस्या से संबंधित लिखित आवेदन प्रभारी प्रधानाध्यापक को दिया जायेगा, जिसका निपटारा ससमय प्रधानाध्यापक द्वारा किया जायेगा।
साथ ही यह भी निर्देश दिया गया कि शिक्षा विभाग द्वारा प्रोजेक्ट इंपैक्ट प्रोग्राम को सुचारू रूप से लागू करने में प्रधानाध्यापक द्वारा दिये गए उत्तरदायित्व का सभी शिक्षक पालन करेंगे।
पूर्व प्रधानाध्यापिका विद्यानी बाखला को वोकेशनल टीचर द्वारा साजिश के तहत फंसाने के विरुद्ध एसीबी पलामू के एसपी को हस्ताक्षर युक्त आवेदन देकर वास्तविक वस्तुस्थिति से अवगत कराने का निर्णय लिया गया।
मौके पर प्रमुख संघ के राज्य अध्यक्ष पिंकू पाण्डेय, विधायक प्रतिनिधि अजय सिंह, रामलला दुबे सहित अन्य कई लोग उपस्थित थे।