गढ़वा : गढ़वा जिले के डंडई प्रखंड के जरही निवासी महिला जिन्हें पड़ोसी राज्य, उत्तर प्रदेश से पुलिस द्वारा मुक्त कराया गया, के परिवार को जिला प्रशासन गढ़वा द्वारा जीवन यापन हेतु आवश्यक सरकारी लाभ दिया जा रहा है।
डंडई के द्वारा महिला के घर जाकर उसे उचित लाभ देने के संबंध में कार्रवाई की गई है तत्काल 50 किलो चावल परिवार को दिया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि इस परिवार का राशन कार्ड में भी नाम दर्ज है और इन्हें नियमानुसार राशन उपलब्ध कराया जाता रहा है। वर्तमान में इस परिवार के पास दो कमरे का कच्चा मकान है परंतु प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के स्थाई प्रतीक्षा सूची में भी इनका नाम दर्ज है और प्राथमिकता क्रमांक आने पर इस वित्तीय वर्ष 2020- 21 में आवास का लाभ देने के लिए सभी आवश्यक कार्यवाही करते हुए रेकड़ तैयार कर लिया गया है इसके साथ ही जियो टैगिंग भी कर ली गई है।