भवनाथपुर : भवनाथपुर थाना मोड़ के समीप बुधवार को थाना प्रभारी रामेश्वर उपाध्याय ने उच्च अधिकारियों के निर्देश पर दो पहिया चेकिंग अभियान चलाया। वाहन चेकिंग अभियान के दौरान बिना हेलमेट पहने और बिना वाहन संबंधी कागजात ,ट्रिपल लोड के साथ चल रहे आठ बाईक को जब्त किया।
जब्त किये गए दो पहिया वाहन को थाना लाकर जरुरी कागजी प्रक्रिया पूरी करने बाद चालान काटी गई। चेकिंग अभियान में एसआई राजू कुमार उरांव व पुलिस बल के जवान सामिल थे।
बताते चलें कि इन दिनों भवनाथपुर में कई सड़क दुर्घटना हुई जिसमें अबतक आधा दर्जन लोंगो की मौत हो चुकी हैं ।हो रहे दुर्घटना में अधिकतर युवा व नाबालिक के साथ साथ बिना हेलमेट के वाहन चलाना मौत का कारण बन रहा है ।
हालांकि पुलिस प्रसाशन के द्वारा स्कूली छात्रों के बीच जाकर सड़क सुरक्षा को लेकर काफी जानकारी दी जा रही है ताकि सड़क दुर्घटना में कमी आये ।