मझिआंव :
नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर 5 के वीआईपी गली में बिजली का जर्जर तार -पोल है, जिसे कभी भी भारी दुर्घटना घट सकती है।उस लोहे के जजर्र पोल को रस्सी के सहारे किसी तरह से बांधा गया है।
जानकारी देते हुए नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी शैलेश कुमार ने बताया कि विद्युत विभाग के लापरवाही के कारण वह जजर्र तार पोल को अभी तक नहीं दुरुस्त किया जा सका है ,जबकि नगर पंचायत के कार्य पालक पदाधिकारी के द्वारा 11माह पूर्व 3 दिसंबर 2022 को लिखित आवेदन बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता गढ़वा को देकर दुरुस्त करने की मांग की गई थी। परन्तु 11माह बीतने के बावजूद भी उसे दुरुस्त नहीं किया गया बिजली बिभाग के द्वारा।जिसे पुनः दोबारा 7 नवंबर 2023 को कार्यपालक पदाधिकारी शैलेंश कुमार के द्वारा बिजली विभाग के कायॅ पालक अभियंता को लिखित भेज कर कार्रवाई की मांग की गई है,तथा कार्य पालक पदाधिकारी शैलेश कुमार ने बिजली विभाग से परे नगर पंचायत के सभी वार्डों में जजर्र तार पोल को अभिलंब दुरुस्त करने की मांग की है ।
परंतु बिजली विभाग मौन साधे हुए है। बार-बार आवेदन देने के बावजूद भी बिजली विभाग के द्वारा लापरवाही बरती जा रही है,आक्रोशित कार्य पालक पदाधिकारी ने कहा कि यह मामला उपायुक्त को बिजली विभाग के खिलाफ भेजी जा रही है।इधर इस संबंध में बिजली बिभाग के कनीय अभियंता कमल कुमार ने बताया कि काम काम शुरू कर दिया गया है एक दो दिन में जजर्र तार पोल को बदल दिया जाएगा।
वही बलौक के सामने बिजली का तार को एक सुखे पेड़ में बांधकर बिजली सप्लाई की गई है बिजली बिभाग के द्वारा, जबकि वह पेड़ कभी भी धाराशाही हो सकता है ,तथा सटे हुए घर के परिजनों एवं आवाम को भारी खतरा हो सकता है ,उसे भी सुखे पेड़ से हटाकर पोल से तार को जोड़ने की मांग बिजली विभाग से की गई है।