धुरकी :
धुरकी प्रखंड कार्यालय मे अंचल अधिकारी सह बीडीओ जुल्फिकार अंसारी ने सरसों का उन्नत बीज किसानो के बीच शत-प्रतिशत अनुदान पर वितरित करने के लिए कृषि विभाग के कर्मियों के साथ बैठक किया।
बैठक मे बीएओ अंबुज कुमार बीटीएम धनंजय कुमार सिंह से बीडीओ ने सरसों बीज का आवंटन से संबंधित जानकारी लिया। बीटीएम ने बताया की आठ क्विंटल उन्नत किस्म का सरसों बीज धुरकी प्रखंड को कृषि विभाग से प्राप्त हुआ है, वहीं उक्त बीज को बीडीओ ने प्रत्येक पंचायत के अंतर्गत कृषि विभाग के निर्देशानुसार क्लस्टर बनाकर वितरण करने के लिए निर्देश दिए हैं। बीटीएम ने बीडीओ को बताया की सरसो का बीज पंचायत के एक ही गांव का चयन कर प्रगतिशील किसानों की सुची बनाकर वितरण करने के लिए कहा है।
बीटीएम ने कहा की कृषि विभाग ने धुरकी प्रखंड को आठ क्विंटल उन्नत किस्म का सरसो का बीज उपलब्ध कराया है इस बीज को प्रत्येक पंचायत के एक-एक गांव को क्लस्टर बनाकर प्रगतिशील किसानो के बीच वितरित किए जाएंगे। इस बैठक मे जिप सदस्य सुनीता कुमारी प्रमुख शांती देवी उपप्रमुख धर्मेंद्र यादव बीएओ अंबुज कुमार आदि मौजूद थे।