:
आभूषणों की खरीदारी के लिए धनतेरस के अवसर पर लोगों की भीड़ उमड़ी। करोड़ों के कार्य बार होने की उम्मीद है । बर्तन एवं आभूषण इलेक्ट्रॉनिक सामान, नई-नई बाइकके, खासकर महिलाओं के द्वारा झाड़ू खरीदने का एक अलग ही अंदाज देखा गया खरीदने वालों में महिलाओं की भागीदारी सबसे अधिक देखी गई। धनतेरस को लेकर रंका मोड़,मेन रोड ,सोना महल रोड में सुबह से ही दुकानों को सजाया गया था। परंपरा के अनुसार धनतेरस के शुभ अवसर पर लोगों ने अपनी क्षमता के अनुसार खरीदारी की। दुकानदार में राजेश केशरी दौलत सोनी, आदि ने बताया कि धनतेरस के अवसर पर घरेलू उपयोग के बर्तनों के साथ-साथ चांदी के सिक्कों की खरीदारी लोगों द्वारा की गई। खासकर रंका मोड बहुत ही आकर्षक ढंग से दुकानदारों के द्वारा सजाया गया है ।
लेकिन विगत वर्षों की अपेक्षा इस वर्ष की बिक्री सामान्य रही। बर्तन खरीदने के लिए महिलाओं में अत्यधिक उत्साह देखी गई जिन्होंने स्टील, पीतल,एवं तांबे से बनी बर्तनों की खरीदारी की। धनतेरस के दिन लोगों ने अल्युमिनियम से बनी बर्तनों को खरीदने से परहेज किया। बिक्री चाहे जो भी हो लेकिन रंग-बिरंगे बर्तनों सजी दुकाने देखने में काफी खूबसूरत लग रही थी।
गढ़वा संयुक्त औषधालय की ओर से आयुर्वेद दिवस समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम की शुरुआत जिला आयुष पदाधिकारी डा सुरेश कुमार, आयुष चिकित्सा पदाधिकारी डा अनिल कुमारने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया मौके पर नीमा जिलाध्यक्ष डा अनिल साव ने कहा कि आयुर्वेद सबसे पुरानी पद्धति है आज पूरे विश्व में आयुर्वेद की बोल बाला है उन्होंने कहा कि कोरोना जैसी महामारी में आयुर्वेद पद्धति काफी लवप्रीत रहा और अधिकांश लोग आयुर्वेद पति को अपना कर कोरोना से ठीक हुए थे उन्होंने कहा कि यही वजह है कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार दोनों ही आयुर्वेद पद्धति पर विशेष ध्यान दे रही है डॉक्टर पातंजलि केसरी ने कहा कि आज प्रत्येक व्यक्ति को आयुर्वेद को अपनाना चाहिए तभी आप बेहतर स्वास्थ्य की कामना कर सकते हैं उन्होंने कहा कि जब-जब महामारी आई है तब तक आयुर्वेद पढ़ती सार्थक हुआ है मौके पर डॉक्टर संजय कुमार, डॉ राकेश कुमार गुप्ता, डॉक्टर गौरव विक्रम, डॉ जेपी ठाकुर सहित बड़ी संख्या में आयुष डॉक्टर उपस्थित है
शोरूम में आकर्षक उपहार की बारिश; हीरो का नई बाइक खरीदने पर मिलेगा विशेष छूट सहित कई और लुभावने गिफ्ट, धनतेरस पर बाइक की बुकिंग तेज
धनतेरस और दीपावली त्यौहार नजदीक आते ही बाजारों की रौनक बढ़ने लगी है।
दुकानदार ग्राहकों को लुभाने के लिए सारे जतन करने में जुटे हैं। वहीं दुकानों को नया लुक देने के साथ ही ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। व्यवसाईयों में ऑफर देने की होड़ मची है। वही बाइक एजेंसियों पर भी रौनक बढ़ गई है। शहर के विभिन्न बाइक एजेंसियों पर बिक्री के लिए आकर्षक लुक में बड़ी संख्या में बाइक उतारी गई है। ऐसे में हम बात करें पेट्रोल पंप स्थित मखदूम अशरफ ऑटो सेल्स हीरो शोरूम में और एजेंसियों से सबसे अधिक हीरो की बाइक देखने को मिल रही है। यहां हीरो कंपनी का विभिन्न तरह की बाइक आकर्षक लुक में लगे हैं।बड़ी संख्या में ग्राहक पहुंचकर अपनी अपनी पसंद की बाइक को बुक कर रहे हैं। ग्राहकों के सबसे अधिक रुझान एचएफ दिलक्स,ग्लैमर, स्प्लेंडर प्लस, पैसन प्लस और स्कूटी दिख रहा है।
वहीं ग्राहकों को लुभाने के लिए हीरो शोरूम के प्रोपराइटर वीरेंद्र प्रसाद कमलापुरी की ओर से विशेष आकर्षण छूट के साथ फाइनेंस की भी सुविधा दे रखी है। जिससे लोग उत्सुकता के साथ एजेंसी पर पहुंच रहे हैं। जिससे संचालकों को मोटा मुनाफा होने की उम्मीद है।हीरो एजेंसी में ग्राहक के पहुंचते ही उन्हें स्कीम समझाना शुरू कर देते हैं।
हीरो बाइक पर ग्राहकों का अधिक रुझान को देखते हुए हीरो शोरूम के संचालक वीरेंद्र प्रसाद कमलापुरी ने बताया कि पिछले वर्षों की तुलना में इस बार ग्राहकों का रुझान बाइक की ओर अधिक है।अभी तक तीन दर्जन से अधिक हीरो के विभिन्न बाइकों की बिक्री हो चुकी है। ग्राहकों के लिए एक से बढ़कर एक डिस्काउंट ऑफर तथा एक्सचेंज ऑफर दिए जा रहे हैं।
ग्राहकों को फाइनेंस की भी सुविधा उपलब्ध है। इसमें ग्राहक केवल आधार कार्ड, बैंक का पासबुक, फोटो लेकर आए और चमचमाती हुई हीरो का बाइक लेकर घर जाए। उन्होंने बताया कि 5000 में हीरो का प्रत्येक गाड़ी फाइनेंस किया जा रहे हैं।
इधर ग्राहक भी अपने मनपसंद लुक के अनुसार गाड़ियों की खरीदारी कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि धनतेरस के दिन करीब 200 से 300 बाइक बिक्री होने की उम्मीद है। प्रत्येक बाइक पर 2100 का नगद डिस्काउंट तथा 3000 का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है। साथ ही हीरो के प्रत्येक गाड़ियों पर एक विशेष उपहार भी दिए जाएंगे।

धनतेरस आज! पुलिस की सलाह: ग्राहक संभलकर करें "खरीदारी", सुरक्षा की मुकलम व्यवस्था किए है "थाना प्रभारी"
धनतेरस एवं दीपावली पर्व पर विशेष विधि व्यवस्था एवं सुरक्षा के दृष्टिकोण से बंशीधर नगर थाना पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है।
शुक्रवार को धनतेरस के अवसर पर बाजारों में लगने वाली भीड़ को देखते हुए थाना प्रभारी नीतीश कुमार सिंह ने पुलिस पदाधिकारी के साथ-साथ महिला व पुरुष बल के जवानों को तैनाती कर दिए हैं। साथ ही थाना प्रभारी स्वयं शहर में गस्त कर रहे हैं। थाना प्रभारी नीतीश कुमार सिंह ने बताया कि धनतेरस व दीपावली पर्व पर विधि व्यवस्था को लेकर पुलिस पूरी तरह अलर्ट है। आज धनतेरस का बाजार है,इसलिए खरीदारों की भारी भीड़ लगेगी। इसके मद्देनजर भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। थाना प्रभारी ने सभी लोगों को सलाह देते हुए कहा कि ग्राहक संभल कर खरीदारी करें बाजारों में जाए तो सावधानी बरतें। अफवाहों पर ध्यान ना दें।
महिलाएं भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर महंगे आभूषण पहनकर ना आए। वैसे तो बाजारों में पुलिस की निगरानी रहेगी। किसी भी तरह से परेशानी होने पर तत्काल शिकायत कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि दीपावली के त्यौहार पर बाजारों में भीड़ ज्यादा होती है। ऐसे में कौन, किसे, क्या बिक्री कर रहा है इसका पता आसानी से नहीं चल पाता इसलिए लोग जो भी खरीदारी करेंगे तो उससे पहले पूरी तरह से जांच पड़ताल कर लें। थाना प्रभारी ने बाजारों में खरीदारी करने आए ग्राहकों को अपना सामान स्वयं सुरक्षा करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि पुलिस असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर बनाए रखी है,किसी को कोई परेशानी होने पर तत्काल थाना में सूचना पुलिस त्वरित कार्रवाई करेगी।

गढवा जिला नगर परिषद क्षेत्र के नगवा मुंहल्ला में आज मनीष इंटरप्राइजेज फर्नीचर शोरूम का मुख्य अतिथि पूर्व विधायक सह मंत्री गिरनाथ सिंह एवं विशिष्ट अतिथि कमलापुरी समाज के अध्यक्ष वृजमोहन कमलापुरी
के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काट कर उद्घाटन किया गया। मौके पर शिक्षाविद सह भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अलख नाथ पांडेय,राजमनी कमलापुरी विनोद कमलापुरी,मनीष कमलापुरी लखन कश्यप,सांसद के नगर परिषद प्रतिनिधि चंदन जायसवाल,नंद कुमार गुप्ता,विजय केशरी सहित कई लोग मुख्य रूप से मौजूद रहे।
सच में तरक्की कर रहा है गढ़वा : उद्घाटन के उपरांत मौजूद लोगों से मुखातिब होते हुए गिरिनाथ सिंह ने कहा कि हम सबों ने उस वक्त को भी देखा है जब ऐसे सुव्यवस्थित फर्नीचर की बात कौन करे एक बढ़िया पलंग खरीदने के लिए भी दूसरे जगह जाना पड़ता था,लेकिन आज फर्नीचर के इतने बड़े शो रूम की शुरुआत करने के बाद मुझे आभास हुआ की अब सच में गढ़वा पूरी तरह बदल रहा है।
बहुत खुशी होती है जब अपना शिष्य तरक्की करता है : उधर अलख नाथ पांडेय ने कहा कि गढ़वा में जब भी कोई एक नए व्यवसाय की शुरुआत करता है तो खुशी होती है,लेकिन उस वक्त दिल आह्लादित हो जाता है जब मेरे शिक्षण संस्थान में पढ़ा हुआ मेरा शिष्य तरक्की का नया आयाम गढ़ता है और उस नए शुरुआत में मैं मौजूद रहता हूं,इसी तरह हर रोज़ गढ़वा नए स्वरूप में आगे बढ़ रहा है।