मझिआंव :
दुर्गा पुजा को शांति एवं सौहार्द पूर्ण वातावरण में मनाने को लेकर पिस कमेटी की बैठक बीडीओ की अध्यक्षता में की गई।जिसमें पुलिस इंस्पेक्टर एवं सीओ के द्वारा सभी पुजा स्थल कमेटियों को अपने -अपनें कमेटी का गठित कमेटी मेंबरों का मोबाइल नंबर प्रशासन को देने का निर्देश दी गई।
साथ ही इंस्पेक्टर ने शोशल मिडिया पर प्रतिबंध लगाने पर जोर दिया, एवं महिला पुलिस की भी ब्यवस्था की जाएगी।तथा बोदरा, मझिगांवा, रामपुर, सोनपुरवा, खरसोता ,मुखदेव हाई स्कूल शिव मंदिर के समिप तलशबरिया पुजा स्थल सहित अन्य शामिल है।साथ ही मुखदेव हाई स्कूल पुजा पंडाल से लेकर मेन रोड काफी जजर्र है उसे दुरुस्त करने की मांग पुजा कमेटी अध्यक्ष ब्रजेश पांडेय ने की।
वही नपं क्षेत्र के गहीड़ी वार्ड नंबर 4 में पीसीसी संकीर्ण होंने से आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ता,उसे दुरुस्त करने की मांग की,वही नपं के ब्लौक रोड में दुर्गा मंदिर के पिछे काफी कचड़ा है उसे दुरुस्त करने की मांग संजय कमलापुरी ने की, एवं पुजा स्थलों पर भक्ति जागरण,रामलीला का आयोजन किया जाना है,जिसमें पुलिस प्रशासन की आवश्यकता बताई गई।तथा शराब बनाने एवं शराबियों पर प्रतिबंध लगाने की विशेष रुप से की ।वही थाना प्रभारी विवेक कुमार पंडित ने बताया कि अवैध रूप से शराब पर लगातार छापामारी की जा रही है ,उसमें आप सभी की सहयोग अपेक्षित है।सोसल मिडिया पर भ्रामिक न फैलाने ,कोई भी अप्रिय घटना की सूचना पुलिस को तुरंत खबर करें।
डीजे साउण्ड पर दायरे में ही बजाने की बात कही।मूर्ति विसर्जन के दिन बच्चे गहरे पानी से बचें एवं गोताखोरों की ब्यवस्था कराने की बात कही। सीसीटीवी कैमरा संभव हो तो लगाने की बात कही, तथा असमाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाएगी।वही बीडीओ नितेश भास्कर ने सभी श्रद्धालुओ ,पुजा पंडालों में शांति पूर्ण रूप से पवॅ मनाने की बात कही।जिपस धर्मेंद्र कुमार सिंह, पूर्व मुखिया अमरुदीन खां,अशोक कमलापुरी सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने अपना -अपना मन्यतब्य देकर शांति पूर्वक यह पर्व मनाने की अपील की।इस मौके पर बीडीओ नितेश भास्कर,सीओ राम जी प्रसाद गुप्ता, कार्य पालक पदाधिकारी शैलेश कुमार,पुलिस इंस्पेक्टर, थाना प्रभारी विवेक कुमार पंडित,निर्वतमान नपं अध्यक्ष शोभा जायसवाल,मारूति नंदन सोनी, विधायक प्रतिनिधि संजय कमलापुरी, मुखिया महताब आलम ,इबरार खां,इंतखाब खां,बिडीसी अभिमन्यु सिंह, राम गहन पासवान, उपेंद्र रवी,विवेक सोनी ,गरीबा राम , मुखिया प्रतिनिधि विजय राम ,रमेश कुमार पासवान,मिनू दुबे, सहित काफी संख्या में दोनों समुदाय के लोग उपस्थित थे।