गढ़वा : गढ़वा शहर में निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए शहर नए सब स्टेशन से गढ़वा वन फीडर को जोड़ने का कार्य जोर शोर से शुरू कर दिया गया है। स्थानीय विधायक झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर के पहल पर इस कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के लिए 11 केवीए लाइन का तार बिछाने का भी कार्य तेजी से चल रहा है।
विभागीय सूत्रों के अनुसार इस फीडर से मेन रोड, सोनपुरवा एवं उंचरी में बिजली आपूर्ति की जाएगी। वर्तमान में पुराने सब स्टेशन से पूरे गढ़वा शहर को बिजली आपूर्ति की जाती है। इस कारण काफी लोड होने की वजह से नियमित बिजली आपूर्ति संभव नहीं हो पाता है। नए सब स्टेशन से गढ़वा मेन रोड, सोनपुरवा एवं उंचरी को बिजली आपूर्ति किये जाने से पुराने सब स्टेशन का रोड कम हो जाएगा।
पूर्व में पुराने सब स्टेशन से गढ़वा - दो व टंडवा का लोड घटाकर नये स्टेशन पर दिया जा चुका है। भागोडीह ग्रिड चालू होने के बाद गढ़वा दो और टंडवा फीडर को पुराने सब स्टेशन से हटाकर नये सब स्टेशन से जोड़ दिया गया है। सब पुराने सब स्टेशन से गढ़वा देहाती क्षेत्र एवं मेराल को पर्याप्त बिजली आपूर्ति करना संभव हो सकेगा। मंत्री श्री ठाकुर ने कहा कि जल्दी ही संपूर्ण गढ़वा को निर्बाध बिजली उपलब्ध कराने की का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। गढ़वा शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों को भी निर्बाध बिजली उपलब्ध होगी।