धुरकी : धुरकी नगरउटारी वन क्षेत्र पदाधिकारी के नेतृत्व मे सुरक्षित वन क्षेत्र के खुटिया पंचायत के भुमफोर गांव के वन भुमि पर किए गये अतिक्रमण को मुक्त कराने को लेकर शुक्रवार को वन क्षेत्र पदाधिकारी मनोज सिंह अपने दल-बल के साथ पहुंचे थे।
वहीं वन विभाग के कर्मियों को देखकर महिला और पुरुष भड़क उठे उसके बाद वन कर्मियों पर आक्रोशित होकर लाठी डंडे व हंसुआ से प्रहार करने के लिए प्रयास करने लगे, वहीं वस्तु स्थिति को भांपते हुए वन कर्मी बड़ी मशक्कत से भुमफोर गांव से वापस निकल गए।
इधर वनपाल शंभूनाथ तिवारी ने बताया की भुमफोर गांव के नामजद 20 लोगों ने सुरक्षित वन भुमि मे लगे पेड़ पौधों को काटकर अवैध रूप से अतिक्रमण किया है।
वहीं उक्त लोगों पर विभागीय कार्यावाई किया गया है। उसी के आलोक मे अतिक्रमणकारियो का हल, जुआठ व खेती करने के उपक्रम को बरामद कर साथ लाया गया है, उन्होंने बताया की नरेश गोड़, यदुनंदन गोड़, रामलाल भुइयां, बसंती देवी व कमोदा देवी सहित 20 लोगों पर विभागीय मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि धुरकी वन क्षेत्र में जितने भी लोग वन भूमि का अतिक्रमण किए हैं उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई किया जा रहा है।