भवनाथपुर : भवनाथपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में नवनिर्मित प्रखंड सह अंचल कार्यालय का कार्य बगैर पूरा किये आनन फानन में पूर्व बीडीओ उमेश मंडल को संवेदक ने हैण्ड ओवर कर दिया।
लिहाजा भवन अधूरा होने के कारण सभी विभाग को शिफ्ट करने में परेशानी हो रही है ।भवन निर्माण में संवेदक के द्वारा तो कार्य पूरा दिखा दिया गया है परन्तु कई कमरों में सीलिंग फैन, शौचालय में लगे खराब कंबोर्ड, कई कमरों में सीपेज की समस्या अभी भी है। फर्श पर लगे टाइल्स को भी जैसे तैसे लगा दिया गया है।
आपको बताते चलें कि 26 फरवरी20 17 में विधायक भानु प्रताप शाही के द्वारा उक्त भवन का शिलान्यास ग्रामीण विभाग प्रमंडल भाग 2 मद से तीन करोड़ सरसठ लाख की लागत से किया गया था।
मगर इसका निर्माण काफी घटिया हुआ है। जिससे परेशानी हो रही है।
इस अधूरे भवन को यहां से स्थानांतरण होने के बाद तत्कालीन बीडीओ ने किस परिस्थिति में संवेदक से हस्तगत कर लिया, इसे लेकर भी कई सवाल खड़ा किए जा रहे हैं। मसलन चर्चा है कि संवेदक से हैंडओवर करने के बदले तत्कालीन बीडीओ श्री मंडल को कुछ खास इंटरेस्ट थी। जिससे उन्होंने अधूरे भवन को प्रावधान के विपरीत ठेकेदार से यहां से जाते जाते हस्त गत कर प्रखंड व अंचल कर्मियों के लिए सिरदर्द पैदा कर दिया है।