बंशीधर नगर :
श्री बंशीधर नगर-कांग्रेस पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर कांग्रेस के वरीय जिला उपाध्यक्ष सह प्रखण्ड बीस सूत्री अध्यक्ष शैलेश कुमार चौबे ने बस स्टैंड के आस पास 50 जरूरत मंद लोगों के बीच कम्बल का वितरण किया.
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस ही एक ऐसी पार्टी है जो हमेशा गरीब,किसान,मजदूर,युवा व छात्र नौजवानों के बारे में सोचती है.उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी का सदस्य होना गर्व की बात है.उन्होंने कहा कि आज पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर गरीब,असहाय,जरूरतमंद लोगों के बीच कम्बल का वितरण किया गया. उन्होंने कहा कि कड़ाके की पड़ रही ठंड में इस कम्बल से उन्हें राहत मिलेगा.मौके पर समाजसेवी रामजी कांस्यकर, कांग्रेस नेता तस्लीम खां, प्रखण्ड अध्यक्ष संजय प्रसाद,युवा कांग्रेस अध्यक्ष रोहित पांडेय सहित अन्य लोग उपस्थित थे.