भवनाथपुर :
भवनाथपुर प्रखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मुखिया पद पर चुनाव लड़ने की होड़ मची है । अब तक मुखिया पद के लिए मंगवार तक 78 फॉर्म की बिक्री हो चुकी है वही वार्ड सदस्य के लिए 110 फार्म बिक्री हुआ है प्रखंड़ के 9 पंचायत में मुखिया का चुनाव दिलचस्प होने जा रहा है।जिसमे प्रखंड के नंव पंचायतों में से छह पंचायतों में महिला मुखियाओंप्रत्योसियो के बीच रोचक मुकाबला है । मंगलवार को 1 मुखिया प्रत्याशियों ने नामांकन किया।
कैलानपंचायत से पूर्व मुखिया सह प्रत्याशी सुकनी देवी ने समर्थकों के साथ नामांकन करने प्रखंड कार्यालय पहुंचे थे।जहां उन्होंने अपना नामांकन निर्वाचित पदाधिकारी के समक्ष दाखिल किया।
वन्ही जिला प्रत्यासी के महिला उमीदवार रजनी शर्मा ने मंगलवार को भवनाथपुर सामुदायिक स्वास्थकेन्द्र में कार्यरत लैब टेक्नीशियन के पद से अपना लिखित इस्तीफा चिकित्सा पदाधिकारी दिनेस सिंह को सौंपा अब वह स्वतंत्र होकर जनता सेवा के लिए चुनाव मैदान में उतरेंगी ।
बताते चले कि रजनी शर्मा कोरोना काल मे अपने दो छोटे बन्चो को अपने घर पर छोड़ पूरे तनमन से लोंगो को कोविड जांच व टिका में अपना बहुमूल्य समय दिया था ।